वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित बनाए सरकार-वर्तमान अव्यवस्था से जनता परेशान-कांग्रेस


वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित बनाए सरकार-वर्तमान अव्यवस्था से जनता परेशान-कांग्रेस**
         धर्मशाला 03 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)  ।      वेक्सीन केंद्रों पर वेक्सीन उपलब्ध न होने के कारण जनता को खाली हाथ वापस आना पड़ रहा है और परेशानी उठानी पड़ रही है।सरकार वेक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित बनाए उसके बाद ही लोगों को टीकाकरण केंद्रों पर बुलाए।
 प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने  कहा कि सरकार के पास वेक्सीन उपलब्ध न होने के कारण जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही है।बेहतर होता कि सरकार पहले वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित बनाती और उसके बाद जनता को टीकाकरण के लिए बुलाती।जिस तरह से वर्तमान में टीकाकरण केंद्रों से जनता को खाली हाथ वापस आना पड़ रहा है,यह सरकारी अव्यवस्था को दर्शाता है।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों से 200-300 लोगों को वापस भेजा जा रहा है।उन्होंने कहा कि सरकार हर रोज़ यह प्रचार करने में ही अपनी उपलब्धि समझ रही है कि उक्त संख्या का टीकाकरण हो गया लेकिन कितनी संख्या में जनता परेशान हो रही है,इसका भी आंकलन सरकार करे।दीपक शर्मा ने कहा कि क्योंकि तीसरी लहर की आशंकाएं जताई जा रही हैं अतः सरकार युद्धस्तर पर टीकाकरण अभियान को प्राथमिकता दे।तभी  सम्भावित तीसरी लहर के प्रकोप से बचा जा सकता है।कांग्रेस नेता ने कहा कि तीसरी लहर के आने से पहले सभी तरह के इंतज़ामात करने की आवश्यकता है।अतः यह उम्मीद की जानी चाहिए कि सरकार सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते करेगी और समय आने पर किसी भी तरह की कोई भी बहानेबाजी नहीं होगी।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने