कंडीशनर की जगह कंडोम हो गया और पिता ने अपनी बेटी को प्रॉस्टिट्यूट समझ लिया

एक शब्द की गलती और पूरे वाक्य का मतलब बदल जाना स्वाभाविक है। ऐसा ही कुछ इंग्लैंड की एक हेयर ड्रेसर के साथ हुआ। हेयर ड्रेसर से मैसेज में एक शब्द की गलती हो गई। इसके बाद पिता ने अपनी बेटी को प्रॉस्टिट्यूट समझ लिया। इंग्लैंड के लिंकनशायर के क्लीथॉर्प्स की रहने वाली 34 साल की कर्स्टी मैकी ने अपनी मां को मैसेज किया और कंडीशनर लाने के लिए कहा। कर्स्टी ने अपनी मां को कंडीशनर लाने के लिए कहा था लेकिन प्रिडिक्टिव टेक्स्ट की वजह से कंडीशनर की जगह कंडोम हो गया। उन्होंने बताया कि यहां प्रिडिक्टिव टेक्स्ट की वजह से कंडीशनर की जगह कंडोम हो गया था। यह हमारे लिए बहुत बड़ी गलती थी। कर्स्टी मैकी ने कहा कि मेरे पापा बहुत पुराने जमाने के हैं और यह मैसेज देखकर काफी गंभीर हो गए थे। उन्हें भी बुरा लगा। मेरे लिए भी यह गलती बहुत ही शर्मनाक है। हालांकि मां ने बाद में सबको मेरी गलती का पता लग गया। मां ले मेरे लिए कंडीशनर ले आई।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

1 टिप्पणियाँ

Thanks For Your Visit

  1. उन्होंने बताया कि यहां प्रिडिक्टिव टेक्स्ट की वजह से कंडीशनर की जगह कंडोम हो गया था। यह हमारे लिए बहुत बड़ी गलती थी। कर्स्टी मैकी ने कहा कि मेरे पापा बहुत पुराने जमाने के हैं और यह मैसेज देखकर काफी गंभीर हो गए थे। उन्हें भी बुरा लगा। मेरे लिए भी यह गलती बहुत ही शर्मनाक है। हालांकि मां ने बाद में सबको मेरी गलती का पता लग गया। मां ले मेरे लिए कंडीशनर ले आई।

    जवाब देंहटाएं
और नया पुराने