जिला रैडक्रॉस सोसाइटी खोलेगी बुक बैंक, उपयोगी पुस्तकें करें दान
जिला पुस्तकालय में बनेगा बुक बैंक, बचत भवन में स्थापित किया कलेक्शन सेंटर
हमीरपुर 30 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । आम विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कर रहे युवाओं को उपयोगी पुस्तकें एवं पत्रिकाएं मुहैया करवाने के लिए जिला रैडक्रॉस सोसाइटी ने एक विशेष पहल की है। जिला रैडक्रॉस सोसाइटी महिला पुलिस थाने के पास जिला पुस्तकालय में बुक बैंक की स्थापना करने जा रही है। इस बुक बैंक के लिए कोई भी व्यक्ति उपयोगी पुस्तकें एवं पत्रिकाएं दान कर सकता है।
इच्छुक लोगों से पुस्तकें एवं पत्रिकाएं प्राप्त करने के लिए रैडक्रॉस सोसाइटी ने उपायुक्त कार्यालय परिसर स्थित बचत भवन में एक कलेक्शन सेंटर स्थापित किया है। इस सेंटर और बुक बैंक में एकत्रित पुस्तकें तथा पत्रिकाएं जरुरतमंद विद्यार्थियों और युवाओं तक पहुंचाई जाएंगी। इससे उन्हें अच्छी पठन सामग्री उपलब्ध होगी तथा वे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां बेहतर ढंग से कर सकेंगे।
उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की अध्यक्ष देबश्वेता बनिक ने बताया कि पैसे की कमी के कारण कई विद्यार्थी और युवा अच्छी पुस्तकें एवं पत्रिकाएं नहीं खरीद पाते हैं। इससे उनकी पढ़ाई तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी प्रभावित होती है। इस कारण वे जीवन में अच्छे कैरियर से महरूम रहते हंै। देबश्वेता बनिक ने बताया कि ऐसे जरुरतमंद विद्यार्थियों और युवाओं की मदद के लिए ही जिला रैडक्रॉस सोसाइटी एक बुक बैंक स्थापित करने जा रही है। इस बुक बैंक में कोई भी व्यक्ति उपयोगी पुस्तकें एवं पत्रिकाएं दान कर सकता है। उपायुक्त ने जिलावासियों से इस बैंक के लिए केवल उपयोगी पुस्तकें ही दान करने की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01972-225155 पर संपर्क किया जा सकता है।
-0-