शशिपाल डोगरा ने की एक और सटीक भविष्यवाणी


शशिपाल डोगरा ने की एक और सटीक भविष्यवाणी

चार माह पूर्व ही कर दी थी उत्तराखंड में रावत राज भंग होने की घोषणा


धर्मशाला    03 जुलाई: (विजयेन्दर शर्मा)  ।  जानेमाने अंक ज्योतिषाचार्य एवं वशिष्ट ज्योतिष सदन के अध्यक्ष पं. शशि पाल डोगरा ने द्वारा उत्तराखंड को लेकर की गई भविष्यवाणी सच सिद्ध हो गई। पंडित डोगरा ने चार माह पूर्व ही यह घोषणा कर दी थी कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का राजपाठ ज्यादा देर तक नहीं चहेगा। पं. डोगरा ने उत्तराखंड में तीर्थ सिंह रावत द्वारा मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद यह घोषणा कर दी थी कि उनका कार्यकाल अधिक नहीं चलेगा। उनकी यह भविष्यवाणी सटीक साबित हुई। शकु्रवार रात उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीर्थ सिंह रावत ने पार्टी हाईकमान को अपना इस्तीफा सौंप दिया। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के रूप में तीर्थ सिंह रावत द्वारा शपथ लेने के बाद पं. डोगरा द्वारा की गई अंक गणना के मुताबिक का उनके राजयोग भंग होने की आशंका जताई थी। उनके मुताबिक अंक ज्योतिष के हिसाब से 58वें वर्ष में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का राज योग भंग होने की आशंका लग रही है। पं. डोगरा के मुताबिक तीर्थ सिंह रावत की जन्म तिथि 9 अप्रैल 1964 है। इसके हिसाब से 9 अंक मंगल का है, जन्मदिन से ठीक 31 दिन पहले उन्होंने 10वें मुख्यमंत्री की शपथ ली। एक अंक सूर्य का अंक है। 31 दिन पहले शपथ ली 31=3+1=4 राहु का अंक है। ऐसे में कहीं राहु कोई ग्रहण न लगा दे और समय से पहले ही कहीं सत्ता से बाहर न हो जाए।
पं. डोगरा कहते हैं कि 2021 जो 5 अंक है, 5 बुध का अंक है। बुध नपुसंक ग्रह है, जिसके साथ बैठेगा उसका वैसा प्रभाव देगा। वहीं, बुध वाणी का कारक भी है। ऐसे में वाणी पर संयम रखना पड़ता है। तीरथ सिंह रावत 9 अप्रैल 2021 को 57वें वर्ष को पूर्ण कर लेंगे व 58वें वर्ष में प्रवेश कर लेंगे। गणना के मुताबिक 57वां वर्ष 5+7=12=1+2=3 गुरु का अंक, जिसने सत्ता सुख दिया। लेकिन 9 अप्रैल 2021 को 58वें वर्ष में प्रवेश पर 5+8=13=1+3=4 राहु का अंक आ रहा है। मूल अंक 9 है।
9+4=13=1+3=4 राहु का अंक बनता है। वहीं, 9 अप्रैल जन्मदिन के बाद 13 अप्रैल 2021 को नव संवत भी राहु पर शुरू हो रहा है। नव संवत भी शुभ नहीं है, जो राज योग भंग करवा सकता है। श्रात रहे इससे पहले भी पंडित डोगरा द्वारा हिमाचल प्रदेश की राजनीतिक परिपेक्ष्य को लेकर एक भविष्यवाणी की गई थी, जोकि दो दिन बाद ही सच साबित हो गई थी।
कई नेताओं व हस्तियों ने साधा संपर्क
पड़ौसी राज्य उत्तराखंड पर की गई सटीक भविष्यवाणी के बाद पंडित शशिपाल डोगरा से अपना भविष्य जानने वालों कतार लंबी हो गई है। जैसे ही पंडित डोगरा द्वारा की गई भविष्यवाणी की सूचना चारों ओर फैली उनसे बड़े-बड़े राजनीतिक हस्तियां, चुनावों में टिकट के चाहवान समेत अन्य बड़ी-बड़ी हस्तियों ने पंडित डोगरा से संपर्क साधना शुरू कर दिया है।



BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने