किन्नौर हादसा-सरकार की लापरवाही भारी पड़ी-कांग्रेस
*दीपक शर्मा बोले-मुख्यमंत्री को उपचुनावों की चिंता,जनता के जान-माल की फिक्र नहीं*
धर्मशाला, 26 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । किन्नौर में हादसा होने से एक दिन पूर्व ही चट्टानों के खिसकने की सूचना आ रही थी।लगातार हादसा स्थल से पत्थर गिर रहे थे।ऐसे में सरकार का दायित्व बनता था कि चेतावनी बोर्ड लगा कर,पुलिस बल लगा कर वाहनों को रोकने,आगाह करने का कार्य करते लेकिन प्रशासन ने लापरवाही का परिचय दिया जिसका ख़मियाज़ा पर्यटकों को जान गंवा कर भुगतना पड़ा।यह शब्द प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि इस हादसे में स्पष्ट रूप से सरकार की लापरवाही भी शामिल है।अगर समय रहते प्रशासन इस ओर गम्भीरता दिखाता तो हादसे में लोगों की जान माल की रक्षा की जा सकती थी।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार को मात्र आगामी उपचुनावों की चिंता है।प्रदेश की फिक्र नहीं है।मुख्यमंत्री मंडी लोकसभा उपचुनावों को इस लिए प्राथमिकता दे रहे हैं क्योंकि इस उपचुनाव से उनकी कुर्सी पर ख़तरा मंडरा रहा है।उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता उपचुनाव हैं।जनता की फिक्र नहीं है।जिन जिन क्षेत्रों में उपचुनाव हैं वहां की जनता को झूठी घोषणाएं करके बरगलाया जा रहा है।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि करोड़ों की झूठी घोषणाएं करने से पहले सरकार वैक्सिनेशन का पूर्ण प्रवन्ध करे।सरकार के पास पैसा नहीं है।ऐसे में जो घोषणाएं कुछ विशेष क्षेत्रों में की जा रही हैं यह सब चुनावी जुमले हैं।जिन्हें जनता अब जान चुकी है।दीपक शर्मा ने कहा कि बरसात शुरू होते ही प्रदेश में सरकार के इंतजामात की पोल खुल रही है।सरकार पीड़ितों को तुरन्त राहत देने में भी नाकाम साबित हो रही है।सड़कें-पुल टूट रहे हैं,प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल संकट पैदा हो गया है लेकिन सरकार का आपदा प्रवन्धन तंत्र बेअसर साबित हो रहा है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को चुनावी दौरों से हट कर प्रदेश में बरसात से हो रहे नुकसान का जायज़ा लेना चाहिए और राहत प्रदान करनी चाहिए।
*दीपक शर्मा बोले-मुख्यमंत्री को उपचुनावों की चिंता,जनता के जान-माल की फिक्र नहीं*
धर्मशाला, 26 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । किन्नौर में हादसा होने से एक दिन पूर्व ही चट्टानों के खिसकने की सूचना आ रही थी।लगातार हादसा स्थल से पत्थर गिर रहे थे।ऐसे में सरकार का दायित्व बनता था कि चेतावनी बोर्ड लगा कर,पुलिस बल लगा कर वाहनों को रोकने,आगाह करने का कार्य करते लेकिन प्रशासन ने लापरवाही का परिचय दिया जिसका ख़मियाज़ा पर्यटकों को जान गंवा कर भुगतना पड़ा।यह शब्द प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि इस हादसे में स्पष्ट रूप से सरकार की लापरवाही भी शामिल है।अगर समय रहते प्रशासन इस ओर गम्भीरता दिखाता तो हादसे में लोगों की जान माल की रक्षा की जा सकती थी।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार को मात्र आगामी उपचुनावों की चिंता है।प्रदेश की फिक्र नहीं है।मुख्यमंत्री मंडी लोकसभा उपचुनावों को इस लिए प्राथमिकता दे रहे हैं क्योंकि इस उपचुनाव से उनकी कुर्सी पर ख़तरा मंडरा रहा है।उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता उपचुनाव हैं।जनता की फिक्र नहीं है।जिन जिन क्षेत्रों में उपचुनाव हैं वहां की जनता को झूठी घोषणाएं करके बरगलाया जा रहा है।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि करोड़ों की झूठी घोषणाएं करने से पहले सरकार वैक्सिनेशन का पूर्ण प्रवन्ध करे।सरकार के पास पैसा नहीं है।ऐसे में जो घोषणाएं कुछ विशेष क्षेत्रों में की जा रही हैं यह सब चुनावी जुमले हैं।जिन्हें जनता अब जान चुकी है।दीपक शर्मा ने कहा कि बरसात शुरू होते ही प्रदेश में सरकार के इंतजामात की पोल खुल रही है।सरकार पीड़ितों को तुरन्त राहत देने में भी नाकाम साबित हो रही है।सड़कें-पुल टूट रहे हैं,प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल संकट पैदा हो गया है लेकिन सरकार का आपदा प्रवन्धन तंत्र बेअसर साबित हो रहा है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को चुनावी दौरों से हट कर प्रदेश में बरसात से हो रहे नुकसान का जायज़ा लेना चाहिए और राहत प्रदान करनी चाहिए।