अतिरिक्त मुख्य सचिव ने आबकारी अधिकारियों को दिए राजस्व बढ़ाने के निर्देश
जेसी शर्मा ने हमीर भवन में सेंट्रल जोन के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
हमीरपुर 24 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । । राज्य कर एवं आबकारी विभाग के सेंट्रल जोन की समीक्षा बैठक शुक्रवार शाम को यहां हमीर भवन में आयोजित की गई। अतिरिक्त मुख्य सचिव जेसी शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभाग के आयुक्त युनूस, अन्य राज्य स्तरीय अधिकारियों तथा जिला हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी और कुल्लू के सहायक आयुक्तों (राज्य कर एवं आबकारी) ने भाग लिया।
समीक्षा बैठक में सेंट्रल जोन में पडऩे वाले सभी जिलों व उडऩ दस्तों के विभिन्न कार्यकलापों की विभिन्न मानदंडों के आधार पर विस्तृत चर्चा की गई। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने सरकारी राजस्व बढ़ाने के लिए फील्ड स्टाफ के कार्यों की निरंतर निगरानी पर बल दिया।
उक्त बैठक में वर्ष 2021-22 के लिए विभिन्न प्राप्ति शीर्षों के अंतर्गत निर्धारित राजस्व लक्ष्य को प्राप्त करने बारे निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त बैठक में ई.वे. बिल चैकिंग करने, जीएसटी विवरणियां न भरने वाले करदाताओं के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने, जीएसटी पंजीकरण की भौतिक सत्यापन्न करने, डीएलआई-6 के लिए निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने तथा वैट अथवा सीएसटी अधिनियम के अंतर्गत लंबित मामलों का निपटान करने बारे निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त आबकारी अधिनियम के अंतर्गत भी नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए।
-0-
Photo---- हिमाचल प्रदेश विधानसभा में उप मुख्य सचेतक के रूप में नियुक्ति के आदेश जारी होने के बाद विधायक कमलेश कुमारी को भोरंज में बधाई देते लोग।