कोविड जांच के लिए प्राथमिकता वाले लोगों व समूहों को चिन्हित करने के निर्देश
शिमला 23 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि कोविड-19 महामारी की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत राज्य के लोगों को और अधिक सर्तक रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर से बचाव व कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए दृष्टिगत राज्य के सभी जिला के उपायुक्तों व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को अपने-अपने जिले में कोविड-19 की जांच के लिए प्राथमिकता वाले लोगों और समूहों को चिन्हित करने पर अधिक बल देने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि सभी जिला के उपायुक्त व मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपने जिला में कोविड-19 संक्रमित लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों, जुकाम जैसे लक्षणों वाले व्यक्तियों, कारागार के बंदियों, शिक्षण संस्थानों, छात्रावासों, फैक्ट्री या उद्योगों में कार्यरत मजदूरों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, नर्सिंग होम, पर्यटन स्थलों, होटल्स सहित अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों में चिन्हित आबादी और संस्थानों में कोविड-19 जांच को प्राथमिकता देने के लिए कहा गया है।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से बचाव के दृष्टिगत कोविड अनुरूप व्यवहार जैसे परस्पर दूरी बनाए रखना, साबुन-पानी से हाथ धोना और मास्क का उपयोग करना आदि नियमों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।