राहुल गांधी की कही बातें सत्य साबित हो रही-कांग्रेस
*दीपक शर्मा बोले-राफेल मामले में मोदी सरकार हुई बेनकाब*
धर्मशाला, 04 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । कांग्रेस पार्टी के महबूब नेता राहुल गांधी ने करोना संकटकाल से पहले सरकार को सचेत किया था। चीनी घुसपैठ पर भी मोदी सरकार को आगाह किया था।राफेल मामले पर भी राहुल गांधी भ्र्ष्टाचार होने के तथ्य पेश करते आ रहे हैं।लेकिन मोदी सरकार ने राहुल गांधी की चेतावनियों पर कार्यवाही करने के बजाय उनका मजाक उड़ाया।आज जब राफेल पर फ्रांस सरकार ने मामला दर्ज कर लिया तो राहुल के तथ्यों की पुष्टि हो गई है।भाजपा सरकार बेनकाब हुई है।यह प्रतिक्रिया हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता दीपक शर्मा ने आज मीडिया को दी।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने हमेशा हक़ीक़त ब्यान की।करोना संकट पर वस्तुस्थिति से मोदी सरकार को अवगत करवाते हुए आगाह किया लेकिन भाजपा सरकार मज़ाक बनाती रही जिसका ख़मियाज़ा पूरे देश ने भुगता।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि चीन मामले पर भी सरकार असलियत से मुंह फेरती रही और चीन ने भारतीय ज़मीन पर कब्ज़ा कर लिया।अगर समय रहते कार्यवाही की होती तो परिस्थितियां ख़राब नहीं होतीं।दीपक शर्मा ने कहा कि राफेल मामले पर भी सरकार ने देश से झूठ बोला और इस मामले पर जनता को गुमराह करने की कोशिश की।लेकिन अब जब फ्रांस सरकार ने ही मामला दर्ज कर लिया है तो भाजपा के दावे झूठे साबित हुए हैं।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार को इन सब विषयों पर देश को गुमराह करने के बदले सार्वजनिक मुआफी मांगनी चाहिए।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार झूठ बोल कर, झूठा प्रचारा करके,हेडलाइन मैनेजमेंट करके देश को गुमराह करने का षड्यंत्र रचती रही लेकिन झूठ के पांव नहीं होते अतः सच को एक न एक दिन सामने आना ही था।आज सच सामने आ चुका है।अब फैसला देश की जनता करेगी।जिस तरह से भाजपा सरकार ने देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश की वह निन्दाजनक और शर्मनाक है।उन्होंने कहा कि अभी मोदी सरकार द्वारा जिस तरह से देश की सम्पत्तियों को चन्द बड़े घरानों को बेचा जा रहा है,उनकी हक़ीक़त भी सामने आएगी।जनता भाजपा सरकार को इसके लिए कभी मुआफी नहीं करेगी।
*दीपक शर्मा बोले-राफेल मामले में मोदी सरकार हुई बेनकाब*
धर्मशाला, 04 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । कांग्रेस पार्टी के महबूब नेता राहुल गांधी ने करोना संकटकाल से पहले सरकार को सचेत किया था। चीनी घुसपैठ पर भी मोदी सरकार को आगाह किया था।राफेल मामले पर भी राहुल गांधी भ्र्ष्टाचार होने के तथ्य पेश करते आ रहे हैं।लेकिन मोदी सरकार ने राहुल गांधी की चेतावनियों पर कार्यवाही करने के बजाय उनका मजाक उड़ाया।आज जब राफेल पर फ्रांस सरकार ने मामला दर्ज कर लिया तो राहुल के तथ्यों की पुष्टि हो गई है।भाजपा सरकार बेनकाब हुई है।यह प्रतिक्रिया हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता दीपक शर्मा ने आज मीडिया को दी।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने हमेशा हक़ीक़त ब्यान की।करोना संकट पर वस्तुस्थिति से मोदी सरकार को अवगत करवाते हुए आगाह किया लेकिन भाजपा सरकार मज़ाक बनाती रही जिसका ख़मियाज़ा पूरे देश ने भुगता।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि चीन मामले पर भी सरकार असलियत से मुंह फेरती रही और चीन ने भारतीय ज़मीन पर कब्ज़ा कर लिया।अगर समय रहते कार्यवाही की होती तो परिस्थितियां ख़राब नहीं होतीं।दीपक शर्मा ने कहा कि राफेल मामले पर भी सरकार ने देश से झूठ बोला और इस मामले पर जनता को गुमराह करने की कोशिश की।लेकिन अब जब फ्रांस सरकार ने ही मामला दर्ज कर लिया है तो भाजपा के दावे झूठे साबित हुए हैं।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार को इन सब विषयों पर देश को गुमराह करने के बदले सार्वजनिक मुआफी मांगनी चाहिए।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार झूठ बोल कर, झूठा प्रचारा करके,हेडलाइन मैनेजमेंट करके देश को गुमराह करने का षड्यंत्र रचती रही लेकिन झूठ के पांव नहीं होते अतः सच को एक न एक दिन सामने आना ही था।आज सच सामने आ चुका है।अब फैसला देश की जनता करेगी।जिस तरह से भाजपा सरकार ने देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश की वह निन्दाजनक और शर्मनाक है।उन्होंने कहा कि अभी मोदी सरकार द्वारा जिस तरह से देश की सम्पत्तियों को चन्द बड़े घरानों को बेचा जा रहा है,उनकी हक़ीक़त भी सामने आएगी।जनता भाजपा सरकार को इसके लिए कभी मुआफी नहीं करेगी।