25 अगस्त से पहले जमा करवाएं बिजली बिल

25 अगस्त से पहले जमा करवाएं बिजली बिल
धर्मशाला, 09 अगस्त   (विजयेन्दर शर्मा)  । चड़़ी विद्युत उपमण्डल के सहायक अभियन्ता जितेन्द्र प्रकाश ने उपभोक्ताओं से अपने बिजली बिल शीघ्र जमा करवाने का आग्रह किया है। इस उपमंडल के अंतर्गत आने वाले गांव चड़ी, डढम्ब, डडियाला, ठारू, भटेच्छ, टुन्डु, बण्डी, कल्याड़ा, मैटी, ओडर, घेरा, करेरी, खड़ीवही तथा चमियारा इत्यादि क्षेत्र के जिन उपभोक्ताओं ने अपने बिजली के बिल जमा नहीं करवाए हैं, वे शीघ्र उपमण्डल विद्युत कार्यालय चड़ी में 25 अगस्त, 2021 से पहले अपने बिजली के बकाया बिल जमा करवाएं।
  उन्होंने बताया कि ऐसा न करने की स्थिति में बिना किसी नोटिस के इन क्षेत्रों की बिजली काट दी जाएगी।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने