कोविड के 32 नए मामले, 54 लोग हुए स्वस्थ
कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 401
धर्मशाला, 23 अगस्त: (विजयेन्दर शर्मा) । कांगड़ा जिला में मंगलवार को कोविड संक्रमण के 32 नए मामले सामने आए हैं और 54 कोविड संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं।
यह जानकारी उपायुक्त डॉ. निपुण जिदंल ने देते हुए बताया कि कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 401 हैं। सभी संक्रमित नागरिकों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था की गई है, होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड रोगियों को दवाइयां तथा आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
उपायुक्त ने कहा कि सरकार तथा जिला प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और सजग है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर भी सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करें तथा मास्क का उपयोग भी किया जाना जरूरी है तभी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।
कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 401
धर्मशाला, 23 अगस्त: (विजयेन्दर शर्मा) । कांगड़ा जिला में मंगलवार को कोविड संक्रमण के 32 नए मामले सामने आए हैं और 54 कोविड संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं।
यह जानकारी उपायुक्त डॉ. निपुण जिदंल ने देते हुए बताया कि कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 401 हैं। सभी संक्रमित नागरिकों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था की गई है, होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड रोगियों को दवाइयां तथा आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
उपायुक्त ने कहा कि सरकार तथा जिला प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और सजग है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर भी सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करें तथा मास्क का उपयोग भी किया जाना जरूरी है तभी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।
कोविड टीकाकरण के लिए 168 केंद्र किए स्थापित
धर्मशाला, 23 अगस्त: (विजयेन्दर शर्मा) । कांगड़ा जिला में बुधवार को 18 से अधिक आयुवर्ग के लिए 168 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
इसमें भवारना ब्लाक के भवारना, सुलह, खैरा, धीरा, गढ़, दरंग, कुरल, बलोटा, डाडासीबा ब्लॉक के डाडासीबा, कस्बा कोटला, टैरेस, सुनहेत, परागपुर, गरली रक्कड़, पीरसलूही, ढ़लियारा, टिप्परी, सियूल/पपलोथर, चन्नौर, भठ्ठल ठौर, नलसूहा, लग बलियाना, फतेहपुर ब्लॉक के फतेहपुर, रैहन, रे, राजा का तालाब, धमेटा भरमार, बारी-बटराहन, कंडोर, परोल, रियाली, लोहारा, बनाल, तलाड़ा, छत्तर, धोलपुर, बोहल, गंगथ ब्लॉक के गंगथ, बरण्डा, पंचायत कॉम्पलेक्स लदोड़ी, जसूर, कुकेहर, पलाहरी, बदूही, भलूं, फत्तू दा बाग, गोपालपुर ब्ॅलाक के सीएच/गिटोन हॉल पालमपुर, गोपालपुर, बनूरी, पंचरूखी, रक्कड़, मनियाड़ा, कंडवाड़ी, खुर्दपट्ट, भौरा, अवैरी, नौरी, बियाड़ा, सगूर, चथमी, घाड़, राजपुर, एचएससी/महिला मंडल भवन आरठ, जिया, एचएससी/सामुदायिक हाल मैंझा, लोहना, इन्दौरा ब्लॉक के इन्दौरा, हगवाल, पारल, बडूखर, मोहटली, डाह कुलाड़ा, भोगरवां, बकरारवां, तियोरा, भापू, शेखपुर, ज्वालामुखी ब्लॉक के ज्वालामुखी, हरिपुर, गलौड़, सलिहार, लगडू, बटैहर बासा पंचायत, कंुडलीहार, देहरियां, पीहरी, द्रकाटा, कमलोटा, महाकाल ब्लॉक महाकाल, बैजनाथ, पपरोला, बीड़, मैगजीन, दियोल, चढ़ियार, मोलग, खड़ानाल, मंधेड, पंजाला, नगरोटा बगवां ब्लॉक के नगरोटा बगवां, मझेटली, सेराथाना, ठारू, चामुन्डा, तंगरोटी, कस्बा नरवाणा, बड़ोह, चुघेड़ा, सुनेहड़, नगरोटा सुरियां ब्लॉक के ज्वाली, करडियाल, हार, जिओर, पंचायत घर झौंका रतियाल, नगरोटा सूरियां, घारजरोट, नयागंल, सोलधा, सकड़ी, मसरूर, सिरमणी, कुठेड़, बरियाल, भाली, शाहपुर ब्लॉक के सिविल अस्पताल शाहपुर/आईटीआई, चड़ी, लपियाणा, हारचक्कियां, बरन्ज, रेहलू, मैहरना, बसनूर, नेरटी, मकरोटी, भदियाड़ा, नागनपट्ट, सलवाणा, लझाांणी, सामुदायिक भवन धर्मशाला, थुरल ब्लॉक के थुरल, जयसिंहपुर, लम्बागांव, जालग, बच्छवाई, डूहक, आलमपुर, अप्पर लम्बागांव, टम्बर, जगरूपनगर, गंदड़, बालकरूपी, तियारा ब्लॉक के टंडन क्लब कांगड़ा, दाड़ी, कंड, ढ़गवार, खोली, मटौर, बगली, ललेहड़, सकोट, तकीपुर, थानाबरग्रां, जमानाबाद, बोडक्वालू, गाहलियां, लाईब्रेरी टांडा में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।
उपायुक्त डॉ. निपुण जिदंल ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों में सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को चरणबद्व तरीके से वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 150 के करीब लोगों के लिए वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई।
धर्मशाला, 23 अगस्त: (विजयेन्दर शर्मा) । कांगड़ा जिला में बुधवार को 18 से अधिक आयुवर्ग के लिए 168 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
इसमें भवारना ब्लाक के भवारना, सुलह, खैरा, धीरा, गढ़, दरंग, कुरल, बलोटा, डाडासीबा ब्लॉक के डाडासीबा, कस्बा कोटला, टैरेस, सुनहेत, परागपुर, गरली रक्कड़, पीरसलूही, ढ़लियारा, टिप्परी, सियूल/पपलोथर, चन्नौर, भठ्ठल ठौर, नलसूहा, लग बलियाना, फतेहपुर ब्लॉक के फतेहपुर, रैहन, रे, राजा का तालाब, धमेटा भरमार, बारी-बटराहन, कंडोर, परोल, रियाली, लोहारा, बनाल, तलाड़ा, छत्तर, धोलपुर, बोहल, गंगथ ब्लॉक के गंगथ, बरण्डा, पंचायत कॉम्पलेक्स लदोड़ी, जसूर, कुकेहर, पलाहरी, बदूही, भलूं, फत्तू दा बाग, गोपालपुर ब्ॅलाक के सीएच/गिटोन हॉल पालमपुर, गोपालपुर, बनूरी, पंचरूखी, रक्कड़, मनियाड़ा, कंडवाड़ी, खुर्दपट्ट, भौरा, अवैरी, नौरी, बियाड़ा, सगूर, चथमी, घाड़, राजपुर, एचएससी/महिला मंडल भवन आरठ, जिया, एचएससी/सामुदायिक हाल मैंझा, लोहना, इन्दौरा ब्लॉक के इन्दौरा, हगवाल, पारल, बडूखर, मोहटली, डाह कुलाड़ा, भोगरवां, बकरारवां, तियोरा, भापू, शेखपुर, ज्वालामुखी ब्लॉक के ज्वालामुखी, हरिपुर, गलौड़, सलिहार, लगडू, बटैहर बासा पंचायत, कंुडलीहार, देहरियां, पीहरी, द्रकाटा, कमलोटा, महाकाल ब्लॉक महाकाल, बैजनाथ, पपरोला, बीड़, मैगजीन, दियोल, चढ़ियार, मोलग, खड़ानाल, मंधेड, पंजाला, नगरोटा बगवां ब्लॉक के नगरोटा बगवां, मझेटली, सेराथाना, ठारू, चामुन्डा, तंगरोटी, कस्बा नरवाणा, बड़ोह, चुघेड़ा, सुनेहड़, नगरोटा सुरियां ब्लॉक के ज्वाली, करडियाल, हार, जिओर, पंचायत घर झौंका रतियाल, नगरोटा सूरियां, घारजरोट, नयागंल, सोलधा, सकड़ी, मसरूर, सिरमणी, कुठेड़, बरियाल, भाली, शाहपुर ब्लॉक के सिविल अस्पताल शाहपुर/आईटीआई, चड़ी, लपियाणा, हारचक्कियां, बरन्ज, रेहलू, मैहरना, बसनूर, नेरटी, मकरोटी, भदियाड़ा, नागनपट्ट, सलवाणा, लझाांणी, सामुदायिक भवन धर्मशाला, थुरल ब्लॉक के थुरल, जयसिंहपुर, लम्बागांव, जालग, बच्छवाई, डूहक, आलमपुर, अप्पर लम्बागांव, टम्बर, जगरूपनगर, गंदड़, बालकरूपी, तियारा ब्लॉक के टंडन क्लब कांगड़ा, दाड़ी, कंड, ढ़गवार, खोली, मटौर, बगली, ललेहड़, सकोट, तकीपुर, थानाबरग्रां, जमानाबाद, बोडक्वालू, गाहलियां, लाईब्रेरी टांडा में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।
उपायुक्त डॉ. निपुण जिदंल ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों में सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को चरणबद्व तरीके से वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 150 के करीब लोगों के लिए वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई।