सरकार ने होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट को जारी की 4.10 करोड़ की धनराशी, शुरू हुआ काम

सरकार ने होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट को जारी की 4.10 करोड़ की धनराशी, शुरू हुआ काम

विधायक विशाल नैहरिया के सवाल का मुख्यमंत्री ने दिया जवाब  

  धर्मशाला, 10 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)  ।   होटल मैनेजमेंट संसथान के लिए भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय ने 11.75 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है, जिसमे  4.10 करोड़ रूपये की धनराशी जारी कर दी है इस धनराशी से होटल मैनेजमेंट संसथान भवन निर्माण का कार्य शुरू हो गया है विधायक श्री विशाल नैहरिया के विधान सभा सत्र में पूछे गये सवाल के जवाब में माननीय मुखमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी ने बताया कि धर्मशाला स्थित खाद्य शिल्प संस्थान का उनयन कर प्रदेश होटल प्रबंधन संस्थान बनाया गया है l गौरतलव है कि साल 2019 के बजट भाषण में माननीय मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी ने धर्मशाला में होटल मैनेजमेंट संस्थान बनाने की घोषणा की थी इसके बाद इस पर कार्य शुरू किया गया था l

धर्मशाला शहर में शीघ्र दोड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें

धर्मशाला शहर में शीघ्र ही इलेक्ट्रिक बसें दोड़ेंगी समार्ट सिटी परियोजना के माध्यम से इन बसों का क्रय व संचालन किया जायेगा विधायक श्री विशाल नैहरिया के विधान सभा सत्र में पूछे गये सवाल के जवाब में परिवहन एवं उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने बताया कि बसों के क्रय के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है इसके प्रक्रिया पूर्ण होते हे धर्मशाला शहर में बसें चला दी जाएँगी l 

 ओ.एल.एस सर्वे रिपोर्ट के बाद हवाई अड्डे के विस्तारीकरण पर होगी कार्यवाई

 भारतीय विमानपतन प्राधिकरण नई दिल्ली ने मार्च 2021 में काँगड़ा हवाई अड्डे का ओब्सटेकल सरफेस  (ओ.एल.एस ) सर्वे किया है ओ.एल.एस सर्वे रिपोर्ट आने के बाद काँगड़ा हवाई अड्डे के विस्तारीकरण पर आगामी कार्यवाई की जाएगी विधायक श्री विशाल नैहरिया के विधान सभा सत्र में पूछे गये सवाल के जवाब में माननीय मुखमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी ने यह जानकारी दी l

धर्मशाला बस अड्डे का एफ.सी.ए स्वीकृति, मेक्लोडगंज का नगर नियोजन के पास मामला

धर्मशाला बस अड्डा का निर्माण कार्य 23-08-2017 को पी.पी.पी आधार पर एम्.आर.सी ग्रुप सिनेमा चेक हाजीपुर,दसुआ,जिला होशियारपुर पंजाब को आबंटित किया गया है बस अड्डे पर स्थित पेड़ों को काटने व अतिरिक्त बन भूमि के एफ.सी.ए केस की सविकृति की प्रक्रिया जारी है, जिस कारण एम्.आर.सी ग्रुप द्वारा निर्माण कार्य आरंभ नहीं किया गया है इसके इलावा इस बस अड्डे में किराये पर दी गई दुकानों के संबध में माननीय न्यायालय में दायर किया गया है जो कि माननीय न्यायलय में विचाराधीन है विधायक श्री विशाल नैहरिया के विधान सभा सत्र में पूछे गये सवाल के जवाब में परिवहन एवं उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने बताया कि मैक्लोडगंज बस अड्डे पर निर्मित होटल व रेस्टोरेंट भवन के भाग को माननीय सर्वोच्च न्यायलय के निर्णय की अनुपालना में गिरा दिया गया है तथा बस अड्डे के निर्मित भवन के पारूप पर स्वीकृति का मामला नगर निगम नियोजन विभाग,धर्मशाला से उठाया गया है 


BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने