जयराम सरकरा की अपनी उपलब्धियां ज़ीरो और कांग्रेस को कोसने में हीरो-दीपक शर्मा
*कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता बोले- तीन तीन बार बदले जा रहे स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम*
धर्मशाला, 10 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । जयराम सरकार की अपनी चार साल की उपलब्धियों शून्य हैं।जनता सरकार से महंगाई,बेरोजगारी आदि अहम विषयों पर क्या समाधान सरकार ने किए,जानना चाहती है लेकिन सरकार बदलें झांक रही है।जनता के बीच सरकार का मुख्य एजेंडा मात्र कांग्रेस को कोसने का ही रह गया है।यह सरकार का मानसिक दिवालियापन है।यह विचार प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा ने आज मीडिया से व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि सरकार से उम्मीद की जाती है कि ज्वलंत समस्याओं, विषयों पर सरकार अपना दृष्टिकोण जनता को बताए लेकिन अभी तक सरकार इस बारे में कोई भी दूरदर्शी योजना-कार्यक्रम प्रस्तुत नहीं कर पाई है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपने संसाधन जुटाने की अपार संभावनाएं हैं।जिनको क्रियान्वित करके प्रदेश को कर्ज मुक्त किया जा सकता है लेकिन सरकार की इस बारे में सोच ही नहीं है।लोकलुभावनी घोषणाएं करके मात्र छलावा किया जा रहा है।जबकि धरातल पर एक भी योजना सरकार नहीं उतर पाई है।किसानों-बागवानों की आय दोगुनी करने के जुमले पेश किए जा रहे हैं लेकिन यह दोगुनी आय कैसे संभव होगी इसके बारे में सरकार की कोई भी व्यवहारिक योजना-कार्यक्रम सामने नहीं आया है।दीपक शर्मा ने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि सरकार विकास की योजनाओं-कार्यक्रमों पर बहस करे।जनता के बीच इस विषय को प्राथमिकता दे।लेकिन यह प्रदेश का दुर्भाग्य है कि विकास के विषय ओर सरकार कुछ भी कहने या बहस करने से बचती आ रही है।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जिस तरह से फ़िज़ूलखर्ची की जा रही है।बोर्डों-निगमों में चहेतों को बिठाया जा रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है।उन्होंने कहा कि सरकार ने करोना संकटकाल में आमजन की ज़रूरतों का कोई ध्यान नहीं रखा।करोड़ों रुपए का अंशदान प्रदेश के कमर्चारियों, जनता ने दिया लेकिन इस अंशदान में भी फ़िज़ूलख़र्ची की गई।शिमला सचिवालय पर रख रखाव के नाम पर7 करोड़ से ऊपर धन खर्च कर दिया गया।मात्र मंत्रियों के कमरों में पर्दे कगवाने ओर ही सात लवाख रुपए स्वाहा कर दिए।यह फ़िज़ूलखर्ची नहीं तो और क्या है।दीपक शर्मा ने कहा कि प्रदेश में सरकार की प्रशासनिक पकड़ कमज़ोर है।अफसरशाही बेलगाम है।स्वतंत्रता दिवस के राज्यस्तरीय आयोजन के प्रति भी सरकार में संशय बना हुआ है।तीन तीन बार अवयोजन स्थल बदले जा रहे हैं।किस स्थान पर आयोजन से राजनीतिक फायदा हो सकता है इस आधारा ओर आयोजन किए जा रहे हैं।यह सरकार की हड़बड़ाहट को दर्शाता है।दीपक शर्मा ने कहा कि आगामी उपचुनावों एवम अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा नेताओं को हार सामने नज़र आ रही है जिसके चलते सरकार में हफड़ातफडी का माहौल है।कांग्रेस नेता ने दावा किया कि कांग्रेस आगामी चारों उपचुनाव जीतेगी और विधानसभा चुनावों में भाजपा दहाई का अंक भी पार नहीं कर पाएगी।
*कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता बोले- तीन तीन बार बदले जा रहे स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम*
धर्मशाला, 10 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । जयराम सरकार की अपनी चार साल की उपलब्धियों शून्य हैं।जनता सरकार से महंगाई,बेरोजगारी आदि अहम विषयों पर क्या समाधान सरकार ने किए,जानना चाहती है लेकिन सरकार बदलें झांक रही है।जनता के बीच सरकार का मुख्य एजेंडा मात्र कांग्रेस को कोसने का ही रह गया है।यह सरकार का मानसिक दिवालियापन है।यह विचार प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा ने आज मीडिया से व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि सरकार से उम्मीद की जाती है कि ज्वलंत समस्याओं, विषयों पर सरकार अपना दृष्टिकोण जनता को बताए लेकिन अभी तक सरकार इस बारे में कोई भी दूरदर्शी योजना-कार्यक्रम प्रस्तुत नहीं कर पाई है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपने संसाधन जुटाने की अपार संभावनाएं हैं।जिनको क्रियान्वित करके प्रदेश को कर्ज मुक्त किया जा सकता है लेकिन सरकार की इस बारे में सोच ही नहीं है।लोकलुभावनी घोषणाएं करके मात्र छलावा किया जा रहा है।जबकि धरातल पर एक भी योजना सरकार नहीं उतर पाई है।किसानों-बागवानों की आय दोगुनी करने के जुमले पेश किए जा रहे हैं लेकिन यह दोगुनी आय कैसे संभव होगी इसके बारे में सरकार की कोई भी व्यवहारिक योजना-कार्यक्रम सामने नहीं आया है।दीपक शर्मा ने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि सरकार विकास की योजनाओं-कार्यक्रमों पर बहस करे।जनता के बीच इस विषय को प्राथमिकता दे।लेकिन यह प्रदेश का दुर्भाग्य है कि विकास के विषय ओर सरकार कुछ भी कहने या बहस करने से बचती आ रही है।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जिस तरह से फ़िज़ूलखर्ची की जा रही है।बोर्डों-निगमों में चहेतों को बिठाया जा रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है।उन्होंने कहा कि सरकार ने करोना संकटकाल में आमजन की ज़रूरतों का कोई ध्यान नहीं रखा।करोड़ों रुपए का अंशदान प्रदेश के कमर्चारियों, जनता ने दिया लेकिन इस अंशदान में भी फ़िज़ूलख़र्ची की गई।शिमला सचिवालय पर रख रखाव के नाम पर7 करोड़ से ऊपर धन खर्च कर दिया गया।मात्र मंत्रियों के कमरों में पर्दे कगवाने ओर ही सात लवाख रुपए स्वाहा कर दिए।यह फ़िज़ूलखर्ची नहीं तो और क्या है।दीपक शर्मा ने कहा कि प्रदेश में सरकार की प्रशासनिक पकड़ कमज़ोर है।अफसरशाही बेलगाम है।स्वतंत्रता दिवस के राज्यस्तरीय आयोजन के प्रति भी सरकार में संशय बना हुआ है।तीन तीन बार अवयोजन स्थल बदले जा रहे हैं।किस स्थान पर आयोजन से राजनीतिक फायदा हो सकता है इस आधारा ओर आयोजन किए जा रहे हैं।यह सरकार की हड़बड़ाहट को दर्शाता है।दीपक शर्मा ने कहा कि आगामी उपचुनावों एवम अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा नेताओं को हार सामने नज़र आ रही है जिसके चलते सरकार में हफड़ातफडी का माहौल है।कांग्रेस नेता ने दावा किया कि कांग्रेस आगामी चारों उपचुनाव जीतेगी और विधानसभा चुनावों में भाजपा दहाई का अंक भी पार नहीं कर पाएगी।