आरटीओ रमेश चंद कटोच ने कार्यालय में रोपा पौधा

आरटीओ रमेश चंद कटोच ने कार्यालय में रोपा पौधा
ऊना ,10 अगस्त)  (विजयेन्दर शर्मा)  ।   आरटीओ ऊना रमेश चंद कटोच ने आज कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया। इस दौरान आरटीओ कार्यालय का स्टाफ भी उनके साथ उपस्थित रहा।
रमेश चंद कटोच ने सभी जिलावासियों से मानूसन के सीज़न में बढ़चढ़ कर भाग लेने व पौधे लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण संरक्षण आवश्यक है। अच्छा हो कि हम आने वाली पीढ़ी को बेहतर पर्यावरण सौंप सकें, जिसके लिए पौधारोपण बेहद जरूरी है। न सिर्फ हम पौधे लगाएं, बल्कि उनकी देखभाल भी सुनिश्चित करें।
आरटीओ ने कहा पेड़ जीवन का आधार है। पेड़ न सिर्फ हमें ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि कई औषधियां भी पेड़ों से ही प्राप्त होती है। बच्चों को भी हम वृक्षों का महत्व समझाएं और उन्हें पौधारोपण के लिए प्रेरित करें।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने