मेरी एंबुलेंस स्वच्छ एंबुलेंस'' अभियान के तहत सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारी सम्मानित
धर्मशाला, 26 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । : मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ.गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को जीवन रक्षा का अधिकार प्रदान करने के व्यापक मिशन में अग्रणी रहने वाली जीवीके ईएमआरआई 108 आपातकालीन सेवा कोविड-19 के मुश्किल वक्त में प्रदेश वासियों के लिए आशा और विश्वास की एक सच्ची साथी बनी हुई है। यह सेवा प्रदेशवासियों के लिए मुश्किल दौर में निस्संदेह एक वरदान सिद्ध हुई है
इस अवसर पर जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन गुप्ता तथा जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रम कटोच ने 108 एंबुलेंस सेवा तथा 102 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों परमिंदर सिंह, दिनेश कुमार, सतवीर सिंह, सुदर्शन कुमार और सुरजीत कुमार को स्वच्छता अभियान ''मेरी एंबुलेंस स्वच्छ एंबुलेंस'' के तहत अपनी एंबुलेंस को सभी समीकरणों के तहत जैसे कि एंबुलेंस की स्वच्छता, सभी उपकरणों का सही तरीके का रखरखाव तथा सभी दस्तावेजों को समय अनुसार भरने के लिए तथा उनके अच्छे से देखरेख करने के लिए सम्मानित किया। जिला कांगड़ा ''मेरी एंबुलेंस स्वच्छ एंबुलेंस'' के तहत सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए डाडासीबा में तैनात 108 एंबुलेंस तथा नगरोटा बगवां में तैनात 102 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस को विजेता घोषित किया गया है।
इस अवसर पर जीवीके ईएमआरआई हिमाचल प्रदेश के राज्य प्रमुख मेहूल सुकुमारन ने समस्त जीवीके ईएमआरआई टीम को इस उपलब्धि पर बधाई दी तथा एंबुलेंस में कार्यरत कर्मचारियों को ''मेरी एंबुलेंस स्वच्छ एंबुलेंस'' में बढ-़चढ़ भाग लेने के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि हमारे कर्मचारियों ने कोविड-19 के मुश्किल वक्त में जब पूरा विश्व एक भय के वातावरण में लिप्त था, उस समय अपनी तथा अपने परिवार की चिंता किए बिना निःस्वार्थ भाव से प्रदेशवासियों के लिए दिन-रात अपनी सेवाएं दीं। उन्होंने हिमाचल सरकार एवं एनएचएम, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों तथा जिला चिकित्सा अधिकारियों का कोविड-19 के दौरान निरन्तर सहयोग प्रदान करने के लिए आभार जताया। उन्होंने समस्त कर्मचारियों तथा उनके परिवार के सभी सदस्यों के अच्छे स्वास्थ्य और सकुशल होने की कामना की।
इस अवसर पर जीवीके ईएमआरआई के जिला प्रभारी विकास दिओलिया भी मौजूद थे।
इस अवसर पर जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन गुप्ता तथा जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रम कटोच ने 108 एंबुलेंस सेवा तथा 102 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों परमिंदर सिंह, दिनेश कुमार, सतवीर सिंह, सुदर्शन कुमार और सुरजीत कुमार को स्वच्छता अभियान ''मेरी एंबुलेंस स्वच्छ एंबुलेंस'' के तहत अपनी एंबुलेंस को सभी समीकरणों के तहत जैसे कि एंबुलेंस की स्वच्छता, सभी उपकरणों का सही तरीके का रखरखाव तथा सभी दस्तावेजों को समय अनुसार भरने के लिए तथा उनके अच्छे से देखरेख करने के लिए सम्मानित किया। जिला कांगड़ा ''मेरी एंबुलेंस स्वच्छ एंबुलेंस'' के तहत सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए डाडासीबा में तैनात 108 एंबुलेंस तथा नगरोटा बगवां में तैनात 102 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस को विजेता घोषित किया गया है।
इस अवसर पर जीवीके ईएमआरआई हिमाचल प्रदेश के राज्य प्रमुख मेहूल सुकुमारन ने समस्त जीवीके ईएमआरआई टीम को इस उपलब्धि पर बधाई दी तथा एंबुलेंस में कार्यरत कर्मचारियों को ''मेरी एंबुलेंस स्वच्छ एंबुलेंस'' में बढ-़चढ़ भाग लेने के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि हमारे कर्मचारियों ने कोविड-19 के मुश्किल वक्त में जब पूरा विश्व एक भय के वातावरण में लिप्त था, उस समय अपनी तथा अपने परिवार की चिंता किए बिना निःस्वार्थ भाव से प्रदेशवासियों के लिए दिन-रात अपनी सेवाएं दीं। उन्होंने हिमाचल सरकार एवं एनएचएम, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों तथा जिला चिकित्सा अधिकारियों का कोविड-19 के दौरान निरन्तर सहयोग प्रदान करने के लिए आभार जताया। उन्होंने समस्त कर्मचारियों तथा उनके परिवार के सभी सदस्यों के अच्छे स्वास्थ्य और सकुशल होने की कामना की।
इस अवसर पर जीवीके ईएमआरआई के जिला प्रभारी विकास दिओलिया भी मौजूद थे।