सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत बनाने को पूरे समर्पण से करें


      सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत बनाने को पूरे समर्पण से करें कार्य: एडीसी
   धर्मशाला, 05 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)   ।  अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने कांगड़ा जिला में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और मजबूत बनाने पर जोर दिया है। राहुल कुमार ने आज जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए पूरे समर्पण से कार्य करें और इससे जुड़ी लोगों की समस्याओं को शीघ्र निपटाया जाए।
बैठक में जिला में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत आवश्यक वस्तुओं के वितरण की उपलब्धता सहित अन्य आवश्यक मामलों पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत उपलबध करवाई जा रही विभिन्न वस्तुओं की गुणवत्ता का निरीक्षण करें ताकि आम लोगों को उचित गुणवत्ता की खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके।
  एडीसी ने बताया कि ज़िला में कार्यरत 1073 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 4,44,987 राशन कार्ड धारकों को आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जा रहा है। इनमें एपीएल, बीपीएल, अन्तोदय अन्न योजना, प्राथमिक गृहस्थियां एवं अन्नपूर्णा योजना के तहत आने वाले लाभार्थी शामिल हैं।
  उन्होंने बताया कि जिला कंागड़ा में माह मार्च, 2021 से माह जुलाई, 2021 तक कुल 4751 निरीक्षण किए गए जिनमें 149 मामलों में चेतावनी दी गई है तथा 190 उचित मूल्यों की दुकानों व थोक केन्द्रों में अनियमितताऐं पाए जाने पर 2,04,423 रुपए जुर्माना वसूला गया। इस दौरान पांच घरेलू एल0पी0जी0 सिलेंण्डर भी जब्त कर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। इसके अतिरिक्त 17 दुकानदारों के पास प्रतिबंधित पोलीथीन पाए जाने पर 23 हजार रुपयेे जुर्माना वसूल कर सरकारी कोष में जमा करवा दिया गया है।
  उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा प्रत्येक माह खाद्यान के नमूनें एकत्रित किये जा रहे हैं तथा विशलेषण हेतू निदेशालय को भेजे जा रहे हैं। उचित मूल्य की दुकानों पर पंजीकृत राशनकार्डो पर पात्रतानुसार सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा एवं दरों पर माह मार्च, 2021 से माह जुलाई, 2021 तक 600 किलो लीटर मिट्टी तेल उचित मूल्य की दुकानों/प्राधिकृत मिट्टी तेल विक्रेताओं के माध्यम से उपभोक्ताओं को वितरित किया गया है।
  एडीसी ने बताया कि जिला में कार्यरत 35 गैस एजैंसियों के पास कुल 5,51,560 एलपीजी उपभोक्ता पंजीकृत हैं, जिन्हें गैस की आपूर्ति सुचारू रूप से करवाई जा रही है। जिला में कार्यरत सभी गैस एजेन्सियों के लिए एलपीजी सिलेण्डरों के वितरण हेतु रूट चार्ट अधिसूचित करवाया गया है तथा सभी गैस एजेन्सियों को निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार एलपीजी सिलेण्डरों का वितरण किया जा रहा है।
  इस दौरान बैठक में सार्वजनिक वितरक कमेठी द्वारा आठ उचित मूल्यों की दुकान आवंटित करने का निर्णय लिया गया तथा 17 स्थानों पर नई उचित मूल्य की दुकाने खोलने के लिए प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया गया।    
इस अवसर पर जिला परिषद् अध्यक्ष रमेश बराड़, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक पुरूषोतम सिंह, डिविजनल मैनेजर कुलभूषण शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
000
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने