उद्यान-बागवानी-परिवहन-शहरी निकाय-ऊर्जा-तकनीकी शिक्षा और पशुपालन विभाग में हुए घोटालों पर भाजपा सरकार चुप क्यों?

उद्यान-बागवानी-परिवहन-शहरी निकाय-ऊर्जा-तकनीकी शिक्षा और पशुपालन विभाग में हुए घोटालों पर भाजपा सरकार चुप क्यों? दीपक शर्मा
*कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता बोले- बाड़ ही खेत को खा रही है,जनहित पर स्वहित भारी पड़ रहा है*
धर्मशाला    22  अगस्त   (विजयेन्दर शर्मा)  ।   कैग रिपोर्ट में भाजपा सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में 203 करोड़ के गबन का खुलासा हुआ है।प्रदेश सरकार बताए कि कैग की इस रिपोर्ट पर चुप क्यों है।प्रदेश की जनता इस सब धांधलियों बारे सरकार से जानना चाहती है।प्रदेश भाजपा सरकार से यह सवाल हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा ने आज मीडिया के माध्यम से किया।

उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग में 256 करोड़ बिजली उत्पादन पर खर्च किया जबकि इसमें घाटा 393 करोड़ हुआ।यह बिजली बोर्ड की अकुशल कार्यप्रणाली को दर्शाता है।उपभोक्ताओं एवम लाभार्थियों को गुणवत्ता एवम बाधा रहित विद्युत प्रदान करने से बंचित रखा गया।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि उद्यान विभाग  ने बागवानों के साथ धोखा किया।आपदा निधि को कीटनाशकों की सब्सीडी के रूप में बांट कर करोड़ों का गोलमाल किया गया।उन्नत किस्म के पौधों की खरीद में घोटाला किया गया।यह भाजपा सरकार के बागवानों के प्रति दृष्टिकोण को दर्शाता है।दीपक शर्मा ने कहा कि शहरी निकाय विभाग ने ठोस कचरे के निपटारे को सही तरीके से न करके न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया गया बल्कि इसके टेंडरों में भी गोलमाल हो रहा है।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इसी तरह परिवहन विभाग द्वारा फास्टैग न लगाने से 60.51लाख का चूना लगाया गया।पॉलिटेक्निक कॉलेज निर्माण में देरी करके 99.91 लाख का नुकसान प्रदेश को हुआ।थी नहीं पशुपालन विभाग द्वारा पॉल्ट्री फार्म नाहन में चूजों की बिक्री से 10.61लाख की राशि का गबन हुआ।जलशक्ति एवम लोकनिर्माण विभागों में जिस तरह की लूट चल रही है उसको पूरा देश देख रहा है।पेयजल पाइपों की खरीद बारे करोड़ों के गोलमाल की चर्चाएं आम हो चुकी हैं।स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटालों ने पूरे देश में करोना संकटकाल के समय हिमाचल को शर्मसार किया है।आज भी घोटाले जारी हैं।दीपक शर्मा ने कहा कि कैग की रिपोर्ट में इसी तरह सरकार के विभिन्न विभागों में 203 करोड़ रुपए के गबन का खुलासा यह दर्शाता है कि सरकार भ्र्ष्टाचार में डूबी है।कांग्रेस नेता ने कहा कि जनता महंगाई,बेरोज़गारी से त्रस्त है और सरकार भ्र्ष्टाचार में मग्न है।उन्होंने कहा कि सरकार कैग के इस खुलासे बारे विभाग बार अपनी स्थित स्पष्ट करे और बताए कि भृष्टाचारियों के विरुद्ध सरकार ने क्या कदम उठाए।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने