लोकनिर्माण-जलशक्ति विभागों में हो रही खुली लूट-कांग्रेस

लोक निर्माण-जल शक्ति विभागों में हो रही खुली लूट-कांग्रेस
*दीपक शर्मा बोले- ठेकेदारी में भाई-भतीजावाद का बोलबाला*
           धर्मशाला, 03 अगस्त विजयेन्दर  शर्मा)    । हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा ने प्रदेश में लोक निर्माण एवम जल शक्ति विभागों में धन के दुरुपयोग पर गहरी चिंता जताई है। यह दोनों विभाग भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुके हैं।भाई भतीजावाद अपना कर टेंडर किए जा रहे हैं।नियमों-कानूनों को दरकिनार किया जा रहा है।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सरकार का इन विभागों पर कोई नियंत्रण नज़र नहीं आ रहा है। चहेतों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से अधिकतर टेंडर किए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि अगर इन दोनों विभागों की निष्पक्ष जांच करवाई जाए तो करोड़ों के धन की लूट सामने आएगी।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अधिकतर ठेकेदार सरकार की इस धक्काशाही से परेशान हैं।अधिकतर कार्य अपनों को देने के चक्कर में भेदभाव किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि इन विभागों में कोई पारदर्शिता नहीं अपनाई जा रही।ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया को भी सत्ता के दबाब में प्रभावित किया जा रहा है।अंडरग्राउंड टेंडर लगाए जा रहे हैं जिनमें अपने चहेतों को ऊंचे दामों पर काम दिए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि लोकनिर्माण एवम जलशक्ति विभाग अब तक ठेकेदारों को दिए गए निर्माण-सप्लाई आदि कार्यों की सूची सार्वजनिक करे।भाई भतीजावाद के खेल का सारा खुलासा सामने आ जायेगा।दीपक शर्मा ने कहा कि इन विभागों की मनमानी कार्यप्रणाली से साफ तौर पर सरकार की अनुभवहीनता जाहिर होती है जिसकी वजह से सरकारी धन को लूटा जा रहा है।दीपक शर्मा ने कहा कि भ्र्ष्टाचार रोकने में सरकार पूर्णतः नाकाम साबित हुई है।कोई भी विभाग भ्र्ष्टाचार से अछूता नहीं है।उन्होंने कहा कि पारदर्शिता की बात करने वाली भाजपा सरकार मात्र जुमलेबाजी तक सीमित होकर रह गई है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार इस इस मनमानी को बेनकाब करेगी और ज़रूरत पड़ने पर धरना प्रदर्शन करके विरोध दर्ज करेगी।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने