4 करोड़ से क्यारवां और चोकीजोना को मिलेगा पेयजल : परमार
115 लाख से बनेगा क्यारवां स्कूल का भवन
कर्मचारियों के हितों का हमेशा रखा ध्यान
सर्व समाज के हितों के लिये कार्य कर रही सरकार
पालमपुर, 21 दिसंबर (विजयेन्दर शर्मा) । विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने कहा कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार के साथ विद्यालयों में नयें भवनों एवं अन्य सुविधाओं की उपलब्धता को भी सुनिश्चित बनाया गया है। परमार मंगलवार को सुलाह हलके की ग्राम पंचायत क्यारवां में 1 करोड़ 15 लाख से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के अतिरिक्त भवन का भूमिपूजन करने के उपरांत बोल रहे थे।
विधान सभा अध्यक्ष ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद सीडीएस बिपिन रावत और इनकी धर्मपत्नी, इनके निजी सुरक्षा अधिकारी जयसिंहपुर उपमण्डल के अप्पर ठेहड़ू के निवासी शहीद विवेक कुमार तथा इस दुर्घटना में शहीद अन्य भारतीय सेना के जवानों की शहादत पर दुख जताया और इसे देश के अपूरणीय क्षति बताते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किये।
उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली को नजदीक से समझने और जानने के लिये सुलाह के विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने जमा एक और दो कक्षाओं के छात्रों को विधान सभा की करवाई दिखाने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि लगभग 800 बच्चों ने शीतकालीन सत्र की करवाई तपोवन विधान सभा परिसर में देखी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सभी स्कूलों का वे स्वयं दौरा कर छात्रों से लोकतांत्रिक प्रणाली और बच्चों के भविष्य की योजनाओं के बारे उनके साथ बैठकर संवाद करेंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश का समान और समग्र विकास संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि योजनायें पूरे समाज को ध्यान में रखकर सर्वसमाज के हित के लिए बनाई जा रहा है और इनका सीधा लाभ लोगों को प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की अवधारणा पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की सभी कल्यणकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंचाया जा रहा है।
परमार ने कहा कि जल जीवन मिशन में उठाऊ पेयजल योजना क्यारवां-चौकीजोना पर 3 करोड़ 85 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं और इसमें 14 गांव के हजारों लोगों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि क्यारवां-चौकीजोना पेयजल योजना की वितरण प्रणाली के सुधार के लिये भी नाबार्ड में 1 करोड़ 15 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं और इससे इन क्षेत्रों की सभी पुरानी पाइपों को बदल दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि क्यारवां स्कूल को भी मुख्य सड़क से जोड़ने के लिये साढ़े 5 लाख से जीप योग्य सड़क मार्ग बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि क्यारवां नोरा-सड़क, क्यारवां- पनहार, नोरा -थालियाल, नोरा -बलोटा, दनई- डगेरा, पनहार- बछवाई, सड़को की टारिंग कार्य पर 1 करोड़ 64 लाख रुपये व्यय किये गए हैं, जबकि पशु औषधालय क्यारवां के निर्माण पर 15 लाख, रेन शेल्टर के निर्माण पर साढ़े 3 लाख और इस क्षेत्र की विभिन्न सम्पर्क सड़कों के निर्माण पर भी 30 लाख से अधिक राशि व्यय की गई है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार कर्मचारियों हितेषी सरकार है। समय समय पर कर्मचारियों को सभी प्रकार के लाभ दिये जाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को भी जनवरी 2022 से लागू कर दिया गया है और इसमें सभी को लगभग 15 प्रतिशत वेतन में वृद्धि का लाभ प्राप्त होगा।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने विद्यालय के मेधावी छात्रों और विद्यालय भवन के निर्माण के लिये जमीन देने वाले बलवीर राठौर को सम्मानित भी किया। विधान सभा अध्यक्ष ने 21 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कोष से लगभग 3 लाख रुपये की सहायता राशि के चेक भी वितरित किये। उन्होंने स्कूल के छात्रों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रोत्साहन के लिये 10 हजार और कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिला मंडलों को 11- 11 हजार देने की घोषणा की।
इससे पहले विद्यालय की प्रधानाचार्य वंदिता भारद्वाज ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
115 लाख से बनेगा क्यारवां स्कूल का भवन
कर्मचारियों के हितों का हमेशा रखा ध्यान
सर्व समाज के हितों के लिये कार्य कर रही सरकार
पालमपुर, 21 दिसंबर (विजयेन्दर शर्मा) । विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने कहा कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार के साथ विद्यालयों में नयें भवनों एवं अन्य सुविधाओं की उपलब्धता को भी सुनिश्चित बनाया गया है। परमार मंगलवार को सुलाह हलके की ग्राम पंचायत क्यारवां में 1 करोड़ 15 लाख से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के अतिरिक्त भवन का भूमिपूजन करने के उपरांत बोल रहे थे।
विधान सभा अध्यक्ष ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद सीडीएस बिपिन रावत और इनकी धर्मपत्नी, इनके निजी सुरक्षा अधिकारी जयसिंहपुर उपमण्डल के अप्पर ठेहड़ू के निवासी शहीद विवेक कुमार तथा इस दुर्घटना में शहीद अन्य भारतीय सेना के जवानों की शहादत पर दुख जताया और इसे देश के अपूरणीय क्षति बताते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किये।
उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली को नजदीक से समझने और जानने के लिये सुलाह के विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने जमा एक और दो कक्षाओं के छात्रों को विधान सभा की करवाई दिखाने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि लगभग 800 बच्चों ने शीतकालीन सत्र की करवाई तपोवन विधान सभा परिसर में देखी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सभी स्कूलों का वे स्वयं दौरा कर छात्रों से लोकतांत्रिक प्रणाली और बच्चों के भविष्य की योजनाओं के बारे उनके साथ बैठकर संवाद करेंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश का समान और समग्र विकास संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि योजनायें पूरे समाज को ध्यान में रखकर सर्वसमाज के हित के लिए बनाई जा रहा है और इनका सीधा लाभ लोगों को प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की अवधारणा पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की सभी कल्यणकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंचाया जा रहा है।
परमार ने कहा कि जल जीवन मिशन में उठाऊ पेयजल योजना क्यारवां-चौकीजोना पर 3 करोड़ 85 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं और इसमें 14 गांव के हजारों लोगों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि क्यारवां-चौकीजोना पेयजल योजना की वितरण प्रणाली के सुधार के लिये भी नाबार्ड में 1 करोड़ 15 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं और इससे इन क्षेत्रों की सभी पुरानी पाइपों को बदल दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि क्यारवां स्कूल को भी मुख्य सड़क से जोड़ने के लिये साढ़े 5 लाख से जीप योग्य सड़क मार्ग बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि क्यारवां नोरा-सड़क, क्यारवां- पनहार, नोरा -थालियाल, नोरा -बलोटा, दनई- डगेरा, पनहार- बछवाई, सड़को की टारिंग कार्य पर 1 करोड़ 64 लाख रुपये व्यय किये गए हैं, जबकि पशु औषधालय क्यारवां के निर्माण पर 15 लाख, रेन शेल्टर के निर्माण पर साढ़े 3 लाख और इस क्षेत्र की विभिन्न सम्पर्क सड़कों के निर्माण पर भी 30 लाख से अधिक राशि व्यय की गई है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार कर्मचारियों हितेषी सरकार है। समय समय पर कर्मचारियों को सभी प्रकार के लाभ दिये जाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को भी जनवरी 2022 से लागू कर दिया गया है और इसमें सभी को लगभग 15 प्रतिशत वेतन में वृद्धि का लाभ प्राप्त होगा।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने विद्यालय के मेधावी छात्रों और विद्यालय भवन के निर्माण के लिये जमीन देने वाले बलवीर राठौर को सम्मानित भी किया। विधान सभा अध्यक्ष ने 21 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कोष से लगभग 3 लाख रुपये की सहायता राशि के चेक भी वितरित किये। उन्होंने स्कूल के छात्रों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रोत्साहन के लिये 10 हजार और कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिला मंडलों को 11- 11 हजार देने की घोषणा की।
इससे पहले विद्यालय की प्रधानाचार्य वंदिता भारद्वाज ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में भाजपा मण्डल अध्यक्ष देश राज शर्मा, क्यारवां पंचायत की प्रधान शारदा देवी, उपप्रधान जगजीत सिंह, बीडीसी उपाध्यक्ष राजेश मेहता, बीडीसी सदस्य धर्म सिंह, एसएमसी अध्यक्ष कमलेश कुमारी, मस्त राम, बीना देवी, धर्म चंद रणौत, औंकार सिंह, मदन ठाकुर, ईश्वर दास राणा, एसडीएम धीरा डॉ अमित शर्मा, अधिशाषी अभियंता मनीष सहगल, एसडीओ अनूप सूद, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्कूल के अध्यापक, छात्र और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे
राष्ट्रीय लोक अदालत 12 मार्च को
धर्मशाला, 21 दिसम्बर: (विजयेन्दर शर्मा) । कांगड़ा जिला की सभी अदालतों में 12 मार्च, 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई जाएगी। जिसमें प्री-लिटिगेशन, एनआई एक्ट, धन वसूली के मामले, श्रम विवाद, बिजली तथा जल बिल मामले (गैर-कंपाउडेबल के अलावा), 125 खर्चे के मामले, अपराधिक कंपाउडेबल मामले, एमएसीटी, वैवाहिक मामले, भूमि अधिग्रहण के मामले, राजस्व मामले, अन्यथा सिविल मामले आदि (मुकदमा पूूर्व मामला तथा कोर्ट से लंबित मामले दोनों शामिल) के केस लगाए जाएंगे।
यह जानकारी जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव विजय लक्ष्मी ने दी।
धर्मशाला, 21 दिसम्बर: (विजयेन्दर शर्मा) । कांगड़ा जिला की सभी अदालतों में 12 मार्च, 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई जाएगी। जिसमें प्री-लिटिगेशन, एनआई एक्ट, धन वसूली के मामले, श्रम विवाद, बिजली तथा जल बिल मामले (गैर-कंपाउडेबल के अलावा), 125 खर्चे के मामले, अपराधिक कंपाउडेबल मामले, एमएसीटी, वैवाहिक मामले, भूमि अधिग्रहण के मामले, राजस्व मामले, अन्यथा सिविल मामले आदि (मुकदमा पूूर्व मामला तथा कोर्ट से लंबित मामले दोनों शामिल) के केस लगाए जाएंगे।
यह जानकारी जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव विजय लक्ष्मी ने दी।