देहरा में कर्मचारियों ने ली पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता की शपथ


देहरा में कर्मचारियों ने ली पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता की शपथ
लधु सचिवालय परिसर व अपने-अपने कार्यालयों में की सफाई

देहरा 09 अगस्त: (विजयेन्दर शर्मा)   । स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए स्वच्छ हिमाचल-स्वस्थ हिमाचल अभियान 2021 के तहत आज सोमवार को लधु सचिवालय देहरा में स्थित सभी विभागों के कर्मचारियों ने प्रातः 10 से 11 बजे तक अपने-अपने कार्यालयों और परिसर की सफाई की। नायब तहसीलदार देहरा सुरेंद्र कुमार ने लधु सचिवालय के प्रांगण में समस्त कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई।
उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारियों ने एक बार उपयोग हाने वाले प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने व प्लास्टिक के कचरे का निर्धारित स्थान पर निष्पादन करने का संकल्प लिया। साथ ही अपने-अपने कार्यालय को स्वच्छ रखने के साथ-साथ लधुु सचिवालय परिसर को भी गंदगी मुक्त करने का संकल्प सबने लिया। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर अपने क्षेत्र को साफ और स्वच्छ रखने का कार्य हम सबको करना चाहिए, यही स्वतंत्रता सैनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर लघु सचिवालय देहरा में स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
000


BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने