templevisit.hp.gov.in
कांगड़ा के शक्तिपीठोें में दर्शन के लिए अब आनलाइन पंजीकरण की सुविधा
कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रबंध: डीसी
धर्मशाला, 09 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । । कांगड़ा जिला में प्रमुख शक्तिपीठ मंदिरों ज्वालामुखी, ब्रजेश्वरी धाम तथा चामुंडा में दर्शन के लिए आनलाइन पंजीकरण भी करवा सकते हैं, इस के लिए जिला प्रशासन द्वारा templevisit.hp.gov.in लिंक तैयार किया गया है। इस लिंक पर निर्धारित प्रपत्र पर श्रद्वालु अपना विस्तृत ब्यौरा भरकर भेजेंगे जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा आनलाइन ही मैसेज के माध्यम से संबंधित श्रद्वालु को दर्शनों के समय इत्यादि के बारे में सूचित कर दिया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि श्रद्वालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है ताकि उनके समय की भी बचत हो और कोविड के चलते मंदिरों में भी अत्यधिक भीड़ जमा न हो। उन्होंने कहा कि निर्धारित आनलाइन प्रपत्र में कोविड नेगेटिव रिपोर्ट तथा वैक्सीनेशन के बारे में भी जानकारी देना जरूरी होगा।
उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि मंदिर स्थल से एक से दो किलोमीटर की दूरी के भीतर ही खुली जगह पर श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए र्पािर्कंग, हेल्प डेस्क तथा पर्ची बनाने के लिए स्थान निर्धारित किए गए। उन्होंने कहा कि मास्क का उपयोग जरूरी है इसके साथ ही सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करना भी जरूरी है। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि श्रावण अष्टमी नवरात्रों के दौरान लंगरों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा इसके साथ ही आरती के समय भी मंदिरों में प्रवेश पूर्णतय वर्जित है।
उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि श्रद्वालुओं को मंदिर में मूतियों को छूने तथा घंटियां इत्यादि बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है इसके साथ ही प्रवेश तथा निकासी द्वार भी अलग अलग निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मंदिरों में स्वच्छता के साथ साथ सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रबंध: डीसी
धर्मशाला, 09 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । । कांगड़ा जिला में प्रमुख शक्तिपीठ मंदिरों ज्वालामुखी, ब्रजेश्वरी धाम तथा चामुंडा में दर्शन के लिए आनलाइन पंजीकरण भी करवा सकते हैं, इस के लिए जिला प्रशासन द्वारा templevisit.hp.gov.in लिंक तैयार किया गया है। इस लिंक पर निर्धारित प्रपत्र पर श्रद्वालु अपना विस्तृत ब्यौरा भरकर भेजेंगे जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा आनलाइन ही मैसेज के माध्यम से संबंधित श्रद्वालु को दर्शनों के समय इत्यादि के बारे में सूचित कर दिया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि श्रद्वालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है ताकि उनके समय की भी बचत हो और कोविड के चलते मंदिरों में भी अत्यधिक भीड़ जमा न हो। उन्होंने कहा कि निर्धारित आनलाइन प्रपत्र में कोविड नेगेटिव रिपोर्ट तथा वैक्सीनेशन के बारे में भी जानकारी देना जरूरी होगा।
उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि मंदिर स्थल से एक से दो किलोमीटर की दूरी के भीतर ही खुली जगह पर श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए र्पािर्कंग, हेल्प डेस्क तथा पर्ची बनाने के लिए स्थान निर्धारित किए गए। उन्होंने कहा कि मास्क का उपयोग जरूरी है इसके साथ ही सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करना भी जरूरी है। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि श्रावण अष्टमी नवरात्रों के दौरान लंगरों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा इसके साथ ही आरती के समय भी मंदिरों में प्रवेश पूर्णतय वर्जित है।
उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि श्रद्वालुओं को मंदिर में मूतियों को छूने तथा घंटियां इत्यादि बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है इसके साथ ही प्रवेश तथा निकासी द्वार भी अलग अलग निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मंदिरों में स्वच्छता के साथ साथ सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
कोविड के 41 नए मामले, 14 लोग हुए स्वस्थ
कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 282धर्मशाला, 09 अगस्त : (विजयेन्दर शर्मा) । कांगड़ा जिला में सोमवार को कोविड संक्रमण के 41 नए मामले सामने आए हैं और 14 कोविड संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं।
यह जानकारी उपायुक्त डॉ. निपुण जिदंल ने देते हुए बताया कि कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 282 हैं। सभी संक्रमित नागरिकों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था की गई है, होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड रोगियों को दवाइयां तथा आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
उपायुक्त ने कहा कि सरकार तथा जिला प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और सजग है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर भी सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करें तथा मास्क का उपयोग भी किया जाना जरूरी है तभी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।
000
कोविड टीकाकरण के लिए 181केंद्र किए स्थापित
धर्मशाला, 09 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । : कांगड़ा जिला में मंगलवार को 18 से अधिक आयुवर्ग के लिए 181 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
इसमें भवारना ब्लाक के भवारना, सुलाह, खैरा, धीरा, गढ़, जैंद, दंरग, रझूं, ननाओं, डरोह, मांरड़ा, नौरा, कुरल, बलोटा, परौर, बोदा, चम्बी, भदरोल, खरोठ, घनेटा, डाडासीबा ब्लॉक के डाडासीबा, परागपुर, रक्कड़, गरली पीरसलूही, ढ़लियारा, बारी, कस्बा कोटला, सुनेहत, नलसुया, चुधरेड़, कुहना, खानपुर, सुखहार, फतेहपुर ब्लॉक के फतेहपुर, रैहन, रै, राजा का तालाब, धमेटा, भरमार, मोहली, तलाड़ा, सथाना, छत्तर, गंगथ ब्लॉक के गंगथ, बन, जसूर, सदवां, बासा वजीरा, कोटला मंगवाल, कोपरा, राजा का बाग, रिट, नूरपुर, बदूहल, डन्नी, गोपालपुर ब्ॅलाक के सीएच/सराय भवन सीएच पालमपुर, गोपालपुर, पंचरूखी, बनूरी, कंडवाड़ी, खुर्दपट्ट, सुंगल, नागटा, मलाहू, कैलाशपुर, सगूर, मोलीचक्क, पट्टी, चचियां, डाढ़, दराटी, अम्बेदकर भवन सुग्गर, मोरला, रक्कड़, घाड़, इन्दौरा ब्लॉक के इन्दौरा, हगवाल, घंडरान, डमटाल, ठाकुरद्वारा, कंगरेरी, मंदिर, मंड मियानी, ज्वालामुखी ब्लॉक के ज्वालामुखी, डोल, कथोग, थ्रिल, घेर, कमलोटा, भटोली पोखरियान, हरिपुर, बनखंडी, सलिहार, लंघा, गठूत्र, मनगढ़, खुडिंयां, नाहलियां, पीहरी, दरीन, महाकाल ब्लॉक के बैजनाथ, महाकाल, दु्रग, बीड़़, पपरोला, माहलपट्ट, संसाई, चढ़ियार, जमरेला, तरमेहड़, नलहोटा, तिनबड़, मन्धेड़, खड़ानाल, दलीपनगर, नगरोटा बगवां ब्लॉक के नगरोटा बगवां, मस्सल, हटवास, बलधर, रमेहड़, सुनेहड़, चामुण्डा, योल, झियोल, सिद्धबाड़ी, कोठियां, बड़ोह, कंडी, सदंू बडग्रां, पलाहचक्कलू, नगरोटा सुरियां ब्लॉक के करडियाल, दरकाटी, ज्वाली, सुकनारा, मसरूर, वही पठियार, सोलधा, बलदोआ, दुराना, शाहपुर ब्लॉक के सिविल अस्पताल शाहपुर/आईटीआई, बन्ड़ी, मैकलोडगंज में स्पिरिंग वैली होटल(विदेशी नागरिकों के लिए), ओडर, चैतडू, लपियाणा, भित्तलु, डढ़म्ब, चड़ी, मनैई, बोह, सामुदायिक भवन दरगेला, सामुदायिक भवन धर्मशाला, थुरल ब्लॉक के थुरल, जैसिंहपुर, लम्बागांव, रोपड़ी, जगरूप नगर, बालकरूपी, बच्छवाई, नहलना, हरोट, दगोह, डूहक,
तियारा ब्लॉक के टंडन क्लब कांगड़ा, लंज, अरला, जन्द्राह, घीण, देहरियां, दाड़ी, इच्छी, तकीपुर, खनियारा, ठानपुरी, जमानाबाद, बारी हलेड़, गाहलियां, झीरबल्ला, पासू, टांडा लाइब्रेरी में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।
उपायुक्त डॉ. निपुण जिदंल ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों में सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को चरणबद्व तरीके से वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 150 के करीब लोगों के लिए वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई।
धर्मशाला, 09 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । : कांगड़ा जिला में मंगलवार को 18 से अधिक आयुवर्ग के लिए 181 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
इसमें भवारना ब्लाक के भवारना, सुलाह, खैरा, धीरा, गढ़, जैंद, दंरग, रझूं, ननाओं, डरोह, मांरड़ा, नौरा, कुरल, बलोटा, परौर, बोदा, चम्बी, भदरोल, खरोठ, घनेटा, डाडासीबा ब्लॉक के डाडासीबा, परागपुर, रक्कड़, गरली पीरसलूही, ढ़लियारा, बारी, कस्बा कोटला, सुनेहत, नलसुया, चुधरेड़, कुहना, खानपुर, सुखहार, फतेहपुर ब्लॉक के फतेहपुर, रैहन, रै, राजा का तालाब, धमेटा, भरमार, मोहली, तलाड़ा, सथाना, छत्तर, गंगथ ब्लॉक के गंगथ, बन, जसूर, सदवां, बासा वजीरा, कोटला मंगवाल, कोपरा, राजा का बाग, रिट, नूरपुर, बदूहल, डन्नी, गोपालपुर ब्ॅलाक के सीएच/सराय भवन सीएच पालमपुर, गोपालपुर, पंचरूखी, बनूरी, कंडवाड़ी, खुर्दपट्ट, सुंगल, नागटा, मलाहू, कैलाशपुर, सगूर, मोलीचक्क, पट्टी, चचियां, डाढ़, दराटी, अम्बेदकर भवन सुग्गर, मोरला, रक्कड़, घाड़, इन्दौरा ब्लॉक के इन्दौरा, हगवाल, घंडरान, डमटाल, ठाकुरद्वारा, कंगरेरी, मंदिर, मंड मियानी, ज्वालामुखी ब्लॉक के ज्वालामुखी, डोल, कथोग, थ्रिल, घेर, कमलोटा, भटोली पोखरियान, हरिपुर, बनखंडी, सलिहार, लंघा, गठूत्र, मनगढ़, खुडिंयां, नाहलियां, पीहरी, दरीन, महाकाल ब्लॉक के बैजनाथ, महाकाल, दु्रग, बीड़़, पपरोला, माहलपट्ट, संसाई, चढ़ियार, जमरेला, तरमेहड़, नलहोटा, तिनबड़, मन्धेड़, खड़ानाल, दलीपनगर, नगरोटा बगवां ब्लॉक के नगरोटा बगवां, मस्सल, हटवास, बलधर, रमेहड़, सुनेहड़, चामुण्डा, योल, झियोल, सिद्धबाड़ी, कोठियां, बड़ोह, कंडी, सदंू बडग्रां, पलाहचक्कलू, नगरोटा सुरियां ब्लॉक के करडियाल, दरकाटी, ज्वाली, सुकनारा, मसरूर, वही पठियार, सोलधा, बलदोआ, दुराना, शाहपुर ब्लॉक के सिविल अस्पताल शाहपुर/आईटीआई, बन्ड़ी, मैकलोडगंज में स्पिरिंग वैली होटल(विदेशी नागरिकों के लिए), ओडर, चैतडू, लपियाणा, भित्तलु, डढ़म्ब, चड़ी, मनैई, बोह, सामुदायिक भवन दरगेला, सामुदायिक भवन धर्मशाला, थुरल ब्लॉक के थुरल, जैसिंहपुर, लम्बागांव, रोपड़ी, जगरूप नगर, बालकरूपी, बच्छवाई, नहलना, हरोट, दगोह, डूहक,
तियारा ब्लॉक के टंडन क्लब कांगड़ा, लंज, अरला, जन्द्राह, घीण, देहरियां, दाड़ी, इच्छी, तकीपुर, खनियारा, ठानपुरी, जमानाबाद, बारी हलेड़, गाहलियां, झीरबल्ला, पासू, टांडा लाइब्रेरी में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।
उपायुक्त डॉ. निपुण जिदंल ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों में सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को चरणबद्व तरीके से वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 150 के करीब लोगों के लिए वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई।