17 सितंबर तक आयोजित होगा शिक्षक पर्व

17 सितंबर तक आयोजित होगा शिक्षक पर्व
धर्मशाला, 07 सितम्बर: (विजयेन्दर शर्मा)  ।  डाइट धर्मशाला के प्राचार्य विनोद चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रायोजित आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 07 सितम्बर से 17 सितंबर तक शिक्षक पर्व आयोजित करने का निर्णय लिया है।
  इस दौरान डाइट धर्मशाला में शिक्षक पर्व के उपलक्ष्य में तीन अलग अलग कमरों में प्राचार्य विनोद चौधरी की अध्यक्षता में इस पर्व के शुभारम्भ कार्यक्रम, प्रधानमंत्री के उद्बोधन को बड़े व्यवस्थित ढंग से सुना। प्रधानमंत्री के उद्बोधन के उपरांत डाइट प्रवक्ताओं ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020  की समिति के अध्यक्ष डॉ. के कस्तूरीरंगन के विचार भी सुने।  
  इस अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति के जिला समन्वयक मोहिंदर सिंह, प्रवक्ता अजय आचार्य, डॉ. जोगिंदर सिंह, रत्तन ठाकुर, पवन कटोच,  निशा कटोच, अम्बिका जोशी, प्रतिभा, रेखा रावत सहित अन्य प्रतिभागी मौजूद थे।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने