वेद धारा ग्लोबल स्कूल में वार्षिक स्पोर्ट्स मीट 2025–26 का भव्य आयोजन


वेद धारा ग्लोबल स्कूल में वार्षिक स्पोर्ट्स मीट 2025–26 का भव्य आयोजन

धनोट (ज्वालामुखी)। वेद धारा ग्लोबल स्कूल में वार्षिक स्पोर्ट्स मीट 2025–26 का उत्साहपूर्ण एवं गरिमामय आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिछले 23 सालों से एडवेंचरस स्पोर्ट्स का प्रशिक्षण देने व एडवेंचरस स्पोर्ट्स के केंद्र स्थापित करने वाले कर्नल नीरज राणा (सेवानिवृत्त) रहे। दो बार एवरेस्ट विजेता, विश्वविख्यात पर्वतारोही कर्नल राणा के आगमन पर विद्यालय के निदेशक श्री अजय डोगरा एवं प्रधानाचार्य श्री मनोज जोशी ने पुष्पगुच्छ, शॉल एवं पारंपरिक टोपी भेंट कर उनका हार्दिक स्वागत किया।

मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में अनुशासन, समय प्रबंधन एवं परिश्रम से बुलंदियों को हासिल किया जा सकता है। कर्नल राणा ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की सलाह के साथ मोबाइल फोन के सीमित उपयोग तथा मैदानी खेलों में सक्रिय भागीदारी पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि खेल अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व कौशल विकसित करते हैं, जो विद्यार्थियों को भविष्य में उपलब्धियाँ प्राप्त करने में सहायक होते हैं।

उद्घाटन समारोह में विद्यार्थियों द्वारा एरोबिक्स, कराटे, लिज़ियम, पीटी और योग प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण मार्च-पास्ट रहा, जिसमें विद्यालय के चारों हाउस—ऋग, यजुर, साम और अथर्व हाउस ने भाग लिया। उत्कृष्ट अनुशासन और तालमेल के साथ प्रस्तुति देने पर यजुर हाउस ने इस वर्ष की मार्च-पास्ट ट्रॉफी अपने नाम की। एथलेटिक्स, लॉन्ग जंप, शॉट पुट सहित विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में विद्यार्थियों ने पूरे जोश और खेल भावना के साथ भाग लिया। समग्र प्रदर्शन के आधार पर ओवरऑल ट्रॉफी यजुर हाउस ने जीती, जबकि साम हाउस उपविजेता रहा।

इस अवसर पर अभिभावकों एवं अध्यापकों के लिए भी खेल प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया।पूरे आयोजन के दौरान विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था। अभिभावकों ने भी बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए विद्यालय के प्रयासों की प्रशंसा की। कार्यक्रम का समापन खेल भावना, अनुशासन और उपलब्धियों की खुशियों के साथ हुआ, जिसने सभी के मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया। मुख्य अतिथि समेत, विद्यालय के निदेशक, प्रधानाचार्य एवं कॉर्डिनेटर राजेश नौटियाल ने विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने