‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना-संवाद’ 25 सितंबर को

'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना-संवाद' 25 सितंबर को
25 को प्रातः 11 बजे से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख सकेंगे मंडी जिलावासी
  मंडी, 22  सितंबर (विजयेन्दर शर्मा)    ।    प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पर केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री पीयूष गोयल 25 सितंबर को हिमाचल वासियों से सीधा संवाद करेंगे। वे पीटरहॉफ शिमला में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे और वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के अन्य जिलों समेत मंडी जिला के अन्न योजना के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर भी शिमला में उनके साथ रहेंगे।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शिमला से प्रदेश सचिवालय से वर्चुअल माध्यम से हुई बैठक में मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर ने सभी जिलाधीशों एवं संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
बैठक के उपरांत उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बताया कि संवाद कार्यक्रम का 25 सितंबर को प्रातः 11 बजे से मंडी जिला में सीधा प्रसारण होगा। लोग मुख्यमंत्री कार्यालय के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज के अलावा डीसी मंडी के फेसबुक पेज पर इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख सकेंगे। वहीं दूरदर्शन के चैनल के माध्यम से भी कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के प्रयास चल रहे हैं। अरिंदम चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के लिए उपायुक्त, एसडीएम एवं बीडीओ कार्यालयों के अलावा पंचायतस्तर और उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था की गई है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में विभिन्न महत्वपूर्ण जगहों पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम को लाइव दिखाने की व्यवस्था रहगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक स्थान पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी । इसके अलावा पंचायतों और उचित मूल्य की दुकानों पर भी कार्यक्रम के लाइव प्रसारण का प्रबंध रहेगा। बता दें, जिला में 796 उचित मूल्य की दुकानें हैं।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने