शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा सारथी योजना के तहत बांटे 30 स्मार्ट फोन


शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा सारथी योजना के तहत बांटे 30 स्मार्ट फोन
ऊना   , 05  सितंबर (विजयेन्दर शर्मा)  । जिलास्तरीय अध्यापक दिवस का आयोजन आज जिला परिषद ऊना के सभागार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने की। इस अवसर पर शिक्षकों को बधाई देते हुए सत्ती ने कहा कि हर साल 5 सितंबर को देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर देश भर के तमाम शिक्षण संस्थानों में अध्यापको का सम्मान होता है।
उन्होंने कहा कि शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के मार्गदर्शन को अपनाएं। उन्होंने कहा कि अपने तप और संयम के साथ शिक्षक छात्रों को देश की संस्कृति की समृद्ध विरासत को समझाने में मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि आदर्श शिक्षक छात्रों को उनके लक्ष्यों एवं उद्देश्यों को हासिल करने के लिये सतत रूप से प्रोत्साहित करते हैं। शिक्षक सही अर्थाे में राष्ट्र निर्माता और छात्रों के मार्गदर्शक होते हैं। यही कारण है कि भारतीय संस्कृति में 'गुरू शिष्य परंपरा का विशेष महत्व है।
उन्होंने शिक्षकों का आहवान किया कि बच्चों में नैतिक शिक्षा का प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने कोरोना काल में अध्यापकों द्वारा दी गई सेवाओं की सराहना की और शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने शिक्षकों को कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई के साथ-साथ कोविड-19 महामारी के दौरान विशेष सेवाएं देने के लिए विभिन्न अध्यापक संघो को सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर शिक्षा सारथी योजना के अंतर्गत 30 बेसहारा बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन भी प्रदान किए गए।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा हिमाचल प्रदेश की प्रगति पर विचार-विमर्श भी किया गया। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसाल के 24 बच्चों, जिन्होंने पुरानी चीजों से उपयोगी सामान बनाकर 15 अगस्त को जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लिया था, उन्हें भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. अमित शर्मा, उपनिदेशक उच्च एवं प्रारंभिक देवेंद्र चंदेल, प्रिंसिपल डाईट दवेन्द्र चौहान, प्रिंसिपल इंस्पेक्शन राजेश कौशल, एसओ संजय सांख्यान सहित विभिन्न शिक्षण संघों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
-000-

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने