कर चोरी मामले में कार्रवाई कर 342600 रुपये बतौर जुर्माना लगाकर सरकारी कोष में करवाया गया जमा

कर चोरी मामले में कार्रवाई कर 342600 रुपये बतौर जुर्माना लगाकर सरकारी कोष में करवाया गया जमा
बिलासपुर 7 सितम्बर (विजयेन्दर शर्मा)  ।  - उपायुक्त राज्य कर व आबकारी मनोज डोगरा ने बताया कि राज्य कर व आबकारी विभाग की टीम द्वारा कर चोरी के मामलों में गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाई करते हुए चण्डीगढ़ मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वारघाट के समीप लोहे के क्वाड से लदे दो वाहनों के साथ-साथ सात अन्य मामलों में वस्तु एवं सेवाकर अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 3 लाख 42 हजार 600 रुपये बतौर जुर्माना लगाकर सरकारी कोष में जमा करवाया गया है।
विभागीय अधिकारियों ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए यह अवगत करवाया कि टीम द्वारा रविवार सायं 8 बजे से सोमवार प्रातः 8 बजे के दौरान चण्डीगढ़ मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिलासपुर से स्वारघाट के बीच विभिन्न स्थानों पर नाके लगाकर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
उन्होंने बताया कि सहायक आयुक्त राज्य कर व आबकारी सुरेन्द्र कुमार, सहायक राज्य कर व आबकारी शिवानी कपूर व रजनीश दत्त, चालक भुट्टो तथा चपडासी विजय राम ने इस मामले में कार्रवाई की।
उन्होंने बताया कि जिला के लगभग सभी मार्गों पर विभिन्न स्थानों में नाके लगाकर यहां से गुजरने वाले वाहनों पर कडी नजर रखी जा रही है ताकि कर चोरी के मामलों पर रोक लगाई जा सके।

बिलासपुर 7 सितम्बर (विजयेन्दर शर्मा)  ।  - जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले बिलासपुर ब्रिजेन्द्र पठानिया ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा राशनकार्ड डाटाबेस में राज्य के दिव्यांगजनों की जानकारी की प्रविष्टि करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि इसके दिव्यांग लाभार्थियों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र अपनी उचित मूल्य की दुकान में जमा करवाना होगा। उन्होंने कहा कि लाभार्थी को अपने दिव्यांगता प्रमाण पत्र की पिछली तरफ अपना राशनकार्ड नम्बर, आधार नम्बर व मोबाईल नम्बर अंकित करना अनिवार्य है।
उन्होंने सभी दिव्यांगजनों से आग्रह किया कि अपने दिव्यांगता प्रमाण पत्र में जानकारी अंकित कर इसे सम्बन्धित उचित मूल्य की दुकान या खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति विभाग के सम्बन्धित निरीक्षक के कार्यालय में शीघ्र जमा करवाएं।
उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए सम्बन्धित खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निरीक्षक के कार्यालय या विभागीय टोल फ्री नम्बर-1997 अथवा जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01978-222349 पर भी प्राप्त की जा सकती है।


सेल्स ऑफिसर के पदों को भरने के लिए 9 सितम्बर को कैंपस इंटरव्यू
बिलासपुर 7 सितम्बर (विजयेन्दर शर्मा)  ।  - जिला रोजगार अधिकारी राजेश मैहता ने बताया कि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड बिलासपुर द्वारा 40 उत्कर्ष सेल्स आॅफिसर के पदों को भरने के लिए 9 सितम्बर को 11 बजे कैंपस इंटरव्यू का आयोजन एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी के कार्यालय शाॅप न. 17-18बी कोर्ट रोड, मेन मार्केट बिलासपुर में किया जा रहा है। इस कैंपस इंटरव्यू में चयनित किए जाने वाले अभियार्थियों को 20 हजार से 30 हजार रुपये तक का मासिक मानदेय दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस कैंपस इंटरव्यू में 18 से 45 वर्ष आयुवर्ग के किसी भी विषय में ग्रैजुएट पास या 12वीं पास सेल्स अनुभवी उम्मीदवार भाग ले सकते है। उन्होंने बताया कि सभी अभियार्थियों को अपने अनिवार्य दस्तावेजों सहित 9 सितम्बर को एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी के कार्यालय शाॅप न. 17-18बी कोर्ट रोड, मेन मार्केट बिलासपुर में कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है।
उन्होंने अभियार्थियों से कैंपस इंटरव्यू में सोशल डिस्टैन्सिंग के नियमों का पालन करने तथा सही ढंग से मास्क पहने का आग्रह किया।

इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में 15 अक्तूबर तक करें नामांकन
बिलासपुर 7 सितम्बर (विजयेन्दर शर्मा)  ।  - उप निदेशक उच्च शिक्षा राज कुमार शर्मा ने बताया कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय व नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन गुजरात द्वारा इंस्पायर अवार्ड मानक योजना का संचालन संयुक्त रुप से किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 के लिए सभी सरकारी व प्राइवेट पाठशालाओं के पंाच-पांच प्रतिभागियों का नामांकन पहली अगस्त से शुरू हो चुका है जो 15 अक्तूबर तक होगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन आॅनलाईन मोड से किया जाएगा।
जिला नोडल अधिकारी नरवीर सिंह चंदेल ने बताया कि वर्ष 2020-21 के लिए जिला बिलासपुर प्रदेशभर में प्रथम स्थान पर रहा है जिसमें जिला भर से सबसे अधिक 83 छात्रों का चयन हुआ है जिन्हें 10 हजार रुपये की राशि इनाम स्वरुप प्रदान की गई है।
.0.
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने