वर्धमान यार्न एण्ड थरेयड्स लिमिटेड होशियारपुर में महिला उम्मीदवारों के भरे जायेंगे 35 पद
धर्मशाला, 13 सितम्बर (विजयेन्दर शर्मा) । : क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, धर्मशाला ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्धमान यार्न एण्ड थरेयड्स लिमिटेड, होशियारपुर, फगवाड़ा रोड़, पंजाब ने महिलाओं के लिए मशीन ऑपरेटर के 35 पद अधिसूचित किए हैं, जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास व इससे अधिक, आयु सीमा 18 से 30 वर्ष रखी गई है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए ट्रेनी को वेतनमान 7228 रुपए प्रतिमाह, वरिष्ठ ट्रेनी को 7748 रुपए प्रतिमाह और ट्रेनिंग अवधि के उपरांत 12,553 रुपए प्रतिमाह व ईएसआई और ईपीएफ की सुविधा के साथ-साथ खाने व रहने की सुविधा प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए इच्छुक महिला उम्मीदवार मूल प्रमाण-पत्रों सहित 20 सितम्बर, 2021 को उप रोजगार कार्यालय देहरा, 21 सितम्बर, 2021 को उप रोजगार कार्यालय कांगड़ा और 22 सितम्बर, 2021 को उप रोजगार कार्यालय पालमपुर में प्रातः 10.30 बजे उपस्थित होकर इस कम्पनी द्वारा आयोजित साक्षात्कार में भाग ले सकती हैं।
रोजगार अधिकारी ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 8146626632 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इस साक्षात्कार में भाग लेने पर किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता अथवा अन्य भत्ते देय नहीं होंगे।
-0- (विजयेन्दर शर्मा) ।
धर्मशाला, 13 सितम्बर (विजयेन्दर शर्मा) । : क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, धर्मशाला ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्धमान यार्न एण्ड थरेयड्स लिमिटेड, होशियारपुर, फगवाड़ा रोड़, पंजाब ने महिलाओं के लिए मशीन ऑपरेटर के 35 पद अधिसूचित किए हैं, जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास व इससे अधिक, आयु सीमा 18 से 30 वर्ष रखी गई है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए ट्रेनी को वेतनमान 7228 रुपए प्रतिमाह, वरिष्ठ ट्रेनी को 7748 रुपए प्रतिमाह और ट्रेनिंग अवधि के उपरांत 12,553 रुपए प्रतिमाह व ईएसआई और ईपीएफ की सुविधा के साथ-साथ खाने व रहने की सुविधा प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए इच्छुक महिला उम्मीदवार मूल प्रमाण-पत्रों सहित 20 सितम्बर, 2021 को उप रोजगार कार्यालय देहरा, 21 सितम्बर, 2021 को उप रोजगार कार्यालय कांगड़ा और 22 सितम्बर, 2021 को उप रोजगार कार्यालय पालमपुर में प्रातः 10.30 बजे उपस्थित होकर इस कम्पनी द्वारा आयोजित साक्षात्कार में भाग ले सकती हैं।
रोजगार अधिकारी ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 8146626632 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इस साक्षात्कार में भाग लेने पर किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता अथवा अन्य भत्ते देय नहीं होंगे।
-0- (विजयेन्दर शर्मा) ।
15 सितम्बर से 20 सितम्बर तक थोड़े-थोड़े समय के लिए रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
धर्मशाला, 13 सितम्बर: (विजयेन्दर शर्मा) । सहायक अभियंता, विद्युत उप मण्डल, सिद्धपुर, कर्म चंद भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि नरवाणा-खास और रक्कड़ में नई 11 के.बी. की नई लाइन निकालने के कारण नरवाणा-खास, रक्कड़, हिमुण्डा कार्यालय रक्कड़, मोल्ही, यूनिवर्सिटी और आस-पास के गांवों में 15 सितम्बर से 20 सितम्बर, 2021 तक प्रातः 10 बजे से सायं 5.30 बजे तक थोड़े-थोड़े समय के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि बताया कि मौसम खराब रहने पर यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।
-0-