पुलिस का काम मात्र चालान करना नहीं-चोरी डकैती की घटनाओं को रोके पुलिस प्रशासन-कांग्रेस


पुलिस का काम मात्र चालान करना नहीं-चोरी डकैती की घटनाओं को रोके पुलिस प्रशासन-कांग्रेस
दीपक शर्मा बोले- ज़्यादा से ज़्यादा चालान करना ही पुलिस का लक्ष्य हो गया है
धर्मशाला, 10 सितम्बर (विजयेन्दर शर्मा)  ।  पुलिस प्रशासन द्वारा मास्क न पहनने पर चालान करना,गाड़ियों के नो पार्किंग आदि के चालान करने आदि के कार्य मुख्य लक्ष्य हो गए हैं।प्रतिदिन पुलिस वालों को उच्च अधिकारियों द्वारा विशेषरूप में चालान करने के टारगेट तय किए जाते हैं।इसी दबाब में पुलिस द्वारा जनता को अकारण परेशान किया जा रहा है। जबकि कानून व्यवस्था की हालत ख़राब है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने आज कहा कि पुलिस का काम मात्र चालान करना नहीं है।शहरों में चोरी की घटनाओं में अप्रत्याशित रूप में वृद्धि हुई है।हरामीन क्षेत्रों में भी चोर गिरोह सक्रिय हो चुके हैं। हमीरपुर शहर में ही पिछले एक पखवाड़े में लगभग बीस मामले दो पहिया वाहन चोरी के थाने में दर्ज हो चुके हैं।पुलिस प्रशासन इन मामलों को हल करने के बजाय चालान काटो अभियान में व्यस्त नज़र आ रहा है।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जनता को लूटने में भाजपा सरकार ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखी है।महंगाई से जनता परेशान है।पेट्रोल-डीजल के दामों ने वैसे ही जनता का बुरा हाल कर रखा है।खाद्य पदार्थों की मनमानी आसमान छूती कीमतों से निपटना जनता के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।हर क्षेत्र में जनता को लूटने की जनविरोधी नीतियों को सरकार अमलीजामा पहना रही है।ऐसे में अगर कोई कसर रह गई हो तो पुलिस के चालान काट कर उसे पूरा किया जा रहा है।दीपक शर्मा ने कहा कि यह सरकार की असंवेदनशीलता है।सरकार को जनहित की कोई चिंता नहीं है।उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन माफिया पर कार्यवाही करे।अवैध खनन माफिया,शराब-नशा माफिया,वन माफिया,दवा माफिया पर लग्ससम लगाये।लेकिन इन सब महत्वपूर्ण मामलों को छोड़ कर पुलिस प्रशासन जनता को परेशान करने में ही लगा हुआ है।कांग्रेस नेता ने कहा कि यह सब भाजपा सरकार की जनविरोधी कार्यप्रणाली को दर्शाता है।उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने इस लचर व्यवस्था में सुधार नहीं किया तो हालात और ख़राब हो जाएंगे।माफिया के हौंसले बुलंद हैं।चोर गिरोह सक्रिय हैं।ऐसे में सरकार को विशेष पग उठाने की आवश्यकता है।




BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने