हनुमान गली के रास्ते को पार्षद ने ठीक करवा दी लोगों का राहत


हनुमान गली के रास्ते को पार्षद ने ठीक करवा दी लोगों का राहत
 ज्वालामुखी  31 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)  ।     ज्वालामुखी नगर परिषद के गीता भवन वार्ड के पार्षद मनु शर्मा माल्टा के प्रयासों से नगर की हनुमान गली को जोडने वाले मार्ग की पुलिया बनने से लोगों ने राहत की सांस ली है। सालों से यहां रास्ते का बुरा हाल था। आने जाने वाले राहगीर परेशान हो रहे थे। खासकर दुपहिया वाहन चालक अधिक परेशान थे।
हनुमान गली में राज होटल के पास बरसात में नाले का पानी भी रास्ते में आ रहा था।  कई सालों से  यहां नाले पर पुली बनी थी। जो जर्जर हो चुकी थी। लेकिन इस ओर जब पार्षद मनु षर्मा का ध्यान गया तो उन्होंने न केवल इस मार्ग को बेहतर बनाने का संकल्प लिया। बल्कि काम को तय अवधि से पहले पूरा करवा कर लोगों की वाहवाही भी लूटी। यह इलाका पहले उपेक्षा का शिकार था। लेकिन अब नये पार्षद के आने से हालात बदले हैं। हालांकि नगर के दूसरे हिस्सों पुराने मंदिर मार्ग हो या घलौण तालाब का इलाका वहां भी रास्ते जर्जर हालत में हैं। लेकिन उन्हें ठीक करवाने के लिये किसी ने भी ध्यान नहीं दिया है। 


BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने