4 करोड़ 62 लाख से बनेंगे नयें पंचायत घर : परमार
विकास की गति तेज करने को सुलाह में 14 नईं पंचायतों का गठन
पालमपुर, 31 अगस्त: (विजयेन्दर शर्मा) । विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने नवगठित ग्राम पंचायत रड़ा में 33 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पंचायत भवन का शिलान्यास और 10 लाख से निर्मित पटवार घर लिंजहन का लोकार्पण किया।
उन्होंने कहा कि लोगों की मांग पर भूगौलिक दृष्टि से बड़ी पंचायत कुरल को तोड़ कर रड़ा पंचायत का गठन किया गया, इसके लिये रड़ा के लोगों को बधाई दी। विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि विकास कार्यों की गति को तीव्रता देने के लिए सुलाह हलके में नई 14 पंचायतों का गठन किया गया है इनके नए भवनों पर 462 लाख रुपये व्यय किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि रड़ा और सपड़ुहल भी नईं पंचायतों के रूप में गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने नईं पंचायतों को अपने भवन देने के लिए प्रति पंचायत 33 लाख जारी किया गया है।
इलाके की जरूरतों और लोगों की मांग के अनुरूप विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मरहूँ , कुरल ,अकक्षेणा सड़क के निर्माण पर 1 करोड़ 58 लाख, रड़ा से मंडप मट्ट वया बदइं सड़क पर 28 लाख, कुरल रड़ा सड़क पर 14 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं। उहोने कहा कि रड़ा से अप्पर बोदा सड़क की टारिंग कार्य के लिए 14 लाख रुपये जारी कर दिए गये हैं और इसका कार्य टारिंग सीजन आरम्भ होते ही कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पेयजल सुधार के लिए पेयजल योजना कुरल, सिहोटू व मरहूँ के निर्माण पर 2 करोड़ 44 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं और हर घर नल से जल योजना में 494 नल लागये गये हैं। उन्होंने बताया कि कुरल के साथ लगते गांव में पेयजल सुधार पर 10 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं।
विधान सभा अध्यक्ष ने पंचायत भवन के लिए भूमि दान देने वाले घनश्याम परमार को सम्मानित किया और कीमती भूमि पंचायत भवन को देने के लिए आभार प्रकट किया।
उन्होंने लक्ष्मी महिला मंडल, जागृति स्वयं सहायता समूह, पुण्य महिला मंडल, कृष्णा महिला मंडल को ग्यारह-ग्यारह हजार और संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को भी 11000 देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा, मंडलाध्यक्ष देश राज शर्मा, तनु भारती, प्रधान सपड़ुहल जोवन गुलेरिया, देश राज डोगरा, विकास धीमान, चन्द्रवीर शर्मा, मदन ठाकुर, बीडीसी अश्वनी कुमार, बलवंत सिंह उपप्रधान सपड़ुहल, कश्मीर सिंह, सन्नी परमार, कर्म चंद राणा, कुलदीप सिंह, कुसुम परमार, किरण परमार, एसडीएम आशीष शर्मा, तहसीलदार जगदीश, बीडीओ सिकंदर कुमार एवं राजेश्वर भाटिया, एसडीओ अश्वनी शर्मा एवं अनूप सूद, नायब तहसीलदार बशीर अहमद सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
विकास की गति तेज करने को सुलाह में 14 नईं पंचायतों का गठन
पालमपुर, 31 अगस्त: (विजयेन्दर शर्मा) । विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने नवगठित ग्राम पंचायत रड़ा में 33 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पंचायत भवन का शिलान्यास और 10 लाख से निर्मित पटवार घर लिंजहन का लोकार्पण किया।
उन्होंने कहा कि लोगों की मांग पर भूगौलिक दृष्टि से बड़ी पंचायत कुरल को तोड़ कर रड़ा पंचायत का गठन किया गया, इसके लिये रड़ा के लोगों को बधाई दी। विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि विकास कार्यों की गति को तीव्रता देने के लिए सुलाह हलके में नई 14 पंचायतों का गठन किया गया है इनके नए भवनों पर 462 लाख रुपये व्यय किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि रड़ा और सपड़ुहल भी नईं पंचायतों के रूप में गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने नईं पंचायतों को अपने भवन देने के लिए प्रति पंचायत 33 लाख जारी किया गया है।
इलाके की जरूरतों और लोगों की मांग के अनुरूप विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मरहूँ , कुरल ,अकक्षेणा सड़क के निर्माण पर 1 करोड़ 58 लाख, रड़ा से मंडप मट्ट वया बदइं सड़क पर 28 लाख, कुरल रड़ा सड़क पर 14 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं। उहोने कहा कि रड़ा से अप्पर बोदा सड़क की टारिंग कार्य के लिए 14 लाख रुपये जारी कर दिए गये हैं और इसका कार्य टारिंग सीजन आरम्भ होते ही कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पेयजल सुधार के लिए पेयजल योजना कुरल, सिहोटू व मरहूँ के निर्माण पर 2 करोड़ 44 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं और हर घर नल से जल योजना में 494 नल लागये गये हैं। उन्होंने बताया कि कुरल के साथ लगते गांव में पेयजल सुधार पर 10 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं।
विधान सभा अध्यक्ष ने पंचायत भवन के लिए भूमि दान देने वाले घनश्याम परमार को सम्मानित किया और कीमती भूमि पंचायत भवन को देने के लिए आभार प्रकट किया।
उन्होंने लक्ष्मी महिला मंडल, जागृति स्वयं सहायता समूह, पुण्य महिला मंडल, कृष्णा महिला मंडल को ग्यारह-ग्यारह हजार और संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को भी 11000 देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा, मंडलाध्यक्ष देश राज शर्मा, तनु भारती, प्रधान सपड़ुहल जोवन गुलेरिया, देश राज डोगरा, विकास धीमान, चन्द्रवीर शर्मा, मदन ठाकुर, बीडीसी अश्वनी कुमार, बलवंत सिंह उपप्रधान सपड़ुहल, कश्मीर सिंह, सन्नी परमार, कर्म चंद राणा, कुलदीप सिंह, कुसुम परमार, किरण परमार, एसडीएम आशीष शर्मा, तहसीलदार जगदीश, बीडीओ सिकंदर कुमार एवं राजेश्वर भाटिया, एसडीओ अश्वनी शर्मा एवं अनूप सूद, नायब तहसीलदार बशीर अहमद सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।