सरकार द्वारा जारी कोविड नियमों की पालना ना करने पर माँगा स्पष्टीकरण : एसडीएम

सरकार द्वारा जारी कोविड नियमों की पालना ना करने पर माँगा स्पष्टीकरण : एसडीएम 
देहरा 21 सितम्बर (विजयेन्दर शर्मा)    ।   एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में कोविड के चलते सरकार द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के तहत ही मंदिरों में गतिविधियाँ चलाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन से प्रशासन के ध्यान में आया कि माता श्री बगलामुखी मंदिर परिसर में कोविड19 महामारी के सम्बंध में सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना नहीं की जा रही है, जोकि आपदा प्रबंधन अधिनियम -2005 अंतर्गत दण्डनीय अपराध है। जिसके फलस्वरूप आज मंदिर अधिकारी को इसका संज्ञान लेने के साथ इस संदर्भ में विस्तृत रिपोर्ट करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
000


सैमसंग डिस्प्ले नोएडा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा साक्षात्कार आयोजित
धर्मशाला, 21 सितम्बर (विजयेन्दर शर्मा)    ।   क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, शम्मी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सैमसंग डिस्प्ले नोएडा प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा द्वारा आज पुरूषों के लिए अप्रेंटिसशिप के 100 पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए गए। यह साक्षात्कार सरकारी आई.टी.आई. दाड़ी (धर्मशाला)में कम्पनी द्वारा लिए गए। इस साक्षात्कार में लगभग 250 आवेदकों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के दौरान सभी आवेदकों का रिटन एग्जाम तथा इंटरव्यू हुआ तथा साथ ही उम्मीदवारों को सिलेक्शन के बाद ऑफर पत्र दिए गए।
      इस अवसर पर आईटीआई के प्रधानाचार्य मुनीष राणा भी उपस्थित रहे।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने