ज़िला भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा सेवा सप्ताह के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन


ज़िला भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा सेवा सप्ताह के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन
धर्मशाला19  सितम्बर: (विजयेन्दर शर्मा)    ।  जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा आज 'सेवा सप्ताह' के उपलक्ष्य पर ''बढ़ती उम्र का उल्लास'' कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत कार्यालय सभागार में दीप प्रज्वलित करके किया गया । कार्यक्रम में मुख्यतिथि के0 सी0 शर्मा पूर्व राज्य चुनाव आयुक्त हि0 प्र0 तथा के0 के0 तूर बतौर अध्यक्ष उपस्थित हुए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्यांे, कवियों ने अपने जीवन के उल्लास के दिनों को कविताओं व घटित घटनाओं के माध्यम से सांझा किया । शक्ति चन्द राणा ने बढ़ती उम्र के उल्लास को अपनी कविता-
किसी मुफलिज अपाहिज के, कभी तो काम आओ तुम।
घरों के बन्द कमरों में, ना यू जीवन बताओं तुम।ं।
खामोशी जिन्दगी की तो डराएगी अकेले में।ं
किसी रोते  को तो जरा खुल कर हंसाओ तुम।।
हरि कृष्ण मुरारी ने अपनी कविता-
काले थे धोले सै, होने लगे क्योंकि चलीओ हूण वागे दी वाहर लोको
ठोडू चीमडियां नै सारा परोई चलया, उडी चली तेरी नौहार लोको।
दिल खोली करी होणीया चार गलां,मिला मने जो कदी नी प्यार लोको।
सीमा क्टोच ने अपने भाव वयक्त करते हुए कहा कि -
''वो नहीं हूं अव में बदल रही हूं'' कुशल क्टोच ने अपने भाव वयक्त करते हुए कहा कि ''नुआं जो तां पुतर लैई गए धियां जो तां लैई गए और'' सुन्दर रचना प्रस्तुत कर वाह वाही लूटी। इसके अतिरिक्त गौतम शर्मा व्यथित शर्मा ने अपने जीवन पर घटित उमगं के उल्लास को व्यक्त कर भाव विभोर कर किया।
        कार्यक्रम में प्रभात शर्मा, सतवाल घृतवंशी, वासुदेव प्रशान्त, प्रत्यूश गुलेरी,अशोक कुमार, तकदीर सिंह सत्येन्द्र शर्मा, गौतम व्यथित, रमेश मस्ताना अन्य विद्वान उपस्थित रहे। मुख्यतिथि ने  आपने सम्बोधन में कहा कि उल्लास भरे दिन हमारे दःुखो को दूर करते है और इस तरह के भाव हमारे अन्दर पनपने नहीं देते। हमारा हर घड़ी हर पल उल्लास का क्षण बन जाता है । आहार और व्यवहार हमारे युक्त हो । हमारी चेष्टाएं भी युक्त हो। हर दिन हर मास यह उल्लास का ही होगा। यह उल्लास हमारे हाथ में ही है इसको हम स्वयं पैदा करते है।
       जिला भाषा अधिकारी कांगडा़ ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया और सभी गणमान्य, वरिष्ट कवियों एवं साहित्यकारों का आभार व्यक्त किया।

कोविड के 56 नए मामले, 31 लोग हुए स्वस्थ
ज़िला कांगड़ा में अब कोविड के 392 एक्टिव केस
धर्मशाला, 19  सितम्बर- (विजयेन्दर शर्मा)    । उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कांगड़ा में आज कोविड संक्रमण के 56 नए मामले सामने आए हैं और 31 लोग कोविड संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं और ज़िला में किसी भी कोरोना के कारण किसी की भी मृत्यु नहीं हुई है।    
       उपायुक्त ने कहा कि सरकार तथा जिला प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और सजग है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर भी सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करें तथा मास्क का उपयोग भी किया जाना जरूरी है तभी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने