उपचुनाव टालने की भाजपा विधायकों की राय ने सरकार को दिखाया आईना-कांग्रेस
धर्मशाला , 03 सितंबर (विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश में हवा भाजपा सरकार के खिलाफ तूफान बनती जा रही है।महंगाई बेरोजगारी के खिलाफ कोई कदम न उठाना सरकार के लिए महंगा साबित हो रहा है।इसी जनाक्रोश से भयभीत हो कर भाजपा विधायक प्रस्तावित उपचुनावों को टालने की सलाह दे रहे हैं।यह बात हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा ने कही।
शर्मा भाजपा विधायक दल की बैठक में विधायकों द्वारा उपचुनाव टालने सम्वन्धी दी गई राय पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे।उन्होंने कहा कि महंगाई से जनता त्रस्त है।किसान-बागवान आक्रोशित हैं।भाजपा सरकार के मंत्रियों के बागवान विरोधी ब्यानों ने बागवानों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है।सरकार द्वारा जनता को मात्र सब्ज़बाग ही दिखाए गए जिसके चलते जनता में भाजपा सरकार के प्रति भारी रोष है।उन्होंने कहा कि जनाक्रोश को भांपते हुए भाजपा विधायक सरकार को जमीनी हक़ीक़त बता रहे हैं।भाजपा विधायकों की राय से साफ है कि जनता अब भाजपा सरकार के खिलाफ लामबंद हो चुकी है।उन्होंने कहा ऐसी स्थिति में अब भाजपा ऐसे मुद्दों की तलाश में है जिससे कि जनता का ध्यान ज्वलन्त मुद्दों से हटाया जा सके।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उपचूनाव वाले क्षेत्रों में झूठी घोषणाएं करके जनता को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन सरकार अपने इन मंसूबों में सफल नहीं होगी।