कुटलैहड़ विस क्षेत्र के अप्पर बसाल में आयोजित होगा जनमंच कार्यक्रमः डीसी
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर करेंगे जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता
ऊना (7 सितंबर) (विजयेन्दर शर्मा) । - हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रमुख कार्यक्रम जनमंच का आयोजन 12 सितंबर को कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के अप्पर बसाल में आयोजित किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर करेंगे। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त राघव शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसाल अप्पर में आयोजित किया जाएगा।
राघव शर्मा ने कहा कि इस बार जनमंच के लिए आयोजन के लिए कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की 11 पंचायतों का समूह चयनित किया गया है, जिनमें ग्राम पंचायत बसाल अप्पर व लोअर, नारी, चलोला, टक्का, बटूही, पनोह, रैनसरी, झलेड़ा, कोटला खुर्द तथा बड़साला शामिल हैं।
डीसी ने कहा कि जनमंच हिमाचल प्रदेश सरकार का एक अहम कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान उनके घर-द्वार पर करना है। उन्होंने अधिकारियों को बुधवार से ही प्री-जनमंच गतिविधियों का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्री-जनमंच गतिविधियों के दौरान विभिन्न योजनाओं का लाभ चयनित पंचायतों में शत-प्रतिशत पहुंचाना सुनिश्चित करें। अधिकारी अपने-अपने विभागों से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए अधिक से अधिक पात्र लोगों को जोड़े, ताकि पात्र व्यक्तियों तक इन योजनाओं का लाभ पहुंच सके।
आज 32 केन्द्रों पर लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन
ऊना, 7 सितंबर (विजयेन्दर शर्मा) । - मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ रमन कुमार शर्मा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार 8 सितंबर को जिला के 32 केन्द्रों पर 18 प्लस के लिए कोविड वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 8 सितंबर को एचएससी जोल, सीएचसी बसदेहड़ा, एचएससी रैंसरी राजीव भवन, एचएससी बसोली, पीएचसी चलोला, राधा स्वामी सत्संग घर ऊना, राधा स्वामी सत्संग घर अंब, सीएच चिंतपूर्णी, सीएचसी धुसाड़ा, पीएचसी अरकोट, पीएचसी चुरुड़ू, पीएचसी धर्मशाला महंतां, पीएचसी चकसराय, पीएचसी शिवपुर, एचएससी अंदौरा, सीएच हरोली, सीएचसी भदसाली, पीएचसी सलोह, सीएचसी बीटन, सीएचसी दुलैहड़, पीएचसी खड्ड, पीएचसी बढेड़ा, पीएचसी कुठारबीत, पंचायत घर समनाल, मेफ्रो आर्गेनिक लिमिटेड, सीएचसी कुंगडत, राधा स्वामी सत्संग घर गगरेट, सीएचसी दौलतपुर चैक, पीएचसी मरवाड़ी, पीएचसी बढ़ेड़ा राजपूतां, जीएसएस भंजाल व ल्यूमिनस यूनिट-4 में 18 प्लस लाभार्थियों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा।
-000-