परमवीरचक्र शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा और शहीद संजय कुमार के परिजनों द्वारा दोनों शहीदों की प्रतिमा स्थापित करने के लिये पालमपुर प्रशासन को दी गयी राशि को समानपुरक परिवार को लोटा दिया गया

पालमपुर,21 सितंबर (विजयेन्दर शर्मा)    ।    एसडीएम पालमपुर, डॉ अमित गुलेरिया ने बताया कि परमवीरचक्र शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा और शहीद संजय कुमार के परिजनों द्वारा दोनों शहीदों की प्रतिमा स्थापित करने के लिये पालमपुर प्रशासन को दी गयी राशि को समानपुरक परिवार को लोटा दिया गया है।
    एसडीएम ने कहा कि दोनों शहीदों की प्रतिमाएं पालमपुर पहुंच चुकी हैं और इसका सारा व्यय प्रदेश सरकार द्वारा  किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त कांगड़ा के निर्देश पर दोनों शहीद परिवारों को उनके द्वारा भेंट की गई पूरी राशि को लौटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि शहीद विक्रम बत्रा की प्रतिमा  और मेजर सोमनाथ शर्मा की प्रतिमा पुनः स्थापना तथा शहीद संजय कुमार की प्रतिमा के स्थापना का कार्य  लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने