विधानसभा उपाध्यक्ष ने अग्निकांड से असामयिक मृत्यु पर जताया गहरा शोक

विधानसभा उपाध्यक्ष ने अग्निकांड से असामयिक मृत्यु पर जताया गहरा शोक
पुलिस को जांच के भी दिए निर्देश
हर संभव सहायता का दिया आश्वासन
चम्बा, 14 सितंबर (विजयेन्दर शर्मा)  ।
बीती रात चुराह घाटी की बिहाली ग्राम पंचायत के तहत करातोट गांव के एक मकान में अचानक लगी आग के चलते एक ही परिवार के चार सदस्यों पिता और 3 बच्चों की असामयिक मृत्यु पर विधान सभा उपाध्यक्ष डॉ हंस राज ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
घटना की सूचना मिलते ही विधानसभा उपाध्यक्ष ने स्थानीय प्रशासन , पुलिस और मेडिकल टीम साथ मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि इस हादसे में परिवार के सदस्यों की मृत्यु की घटना अत्यंत दुखद है। इस घटना से उन्हें व्यक्तिगत तौर पर भी सदमा लगा है। उन्होंने ईश्वर से उनके परिजनों को इस अपूरणीय क्षति से उबरने में मदद की भी प्रार्थना की है ।
इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष ने फौरी राहत के तौर से 20 हजार परिजनों को दिए और हर संभव सहायता करने का भी आश्वासन दिया।
उन्होंने पुलिस उप अधीक्षक सलूणी को इस पूरे मामले की जांच को लेकर भी आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि इस दुर्घटना में मोहम्मद रफी(26), जैतून(6), जुलेखा (2) और समीर(4) की मृत्यु हुई है।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने