उपायुक्त की अध्यक्षता में विभिन्न विषयों को लेकर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक आयोजित

उपायुक्त की अध्यक्षता में विभिन्न विषयों को लेकर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक आयोजित
धर्मशाला, 18 सितम्बर (विजयेन्दर शर्मा)    ।    जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कांगड़ा द्वारा आज धर्मशाला के केबिनेट हॉल में बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त कांगड़ा डॉ.निपुण जिंदल ने की। इस दौरान उन्होंने जिला आपदा प्रबंधन योजना और इसके सभी पहलुओं पर भी विस्तार से चर्चा की।
  उपायुक्त ने कहा कि कांगड़ा जिला आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील क्षेत्र में आता है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा को टाला नहीं जा सकता लेकिन बेहतर प्रबंधन एवं पूर्ण तैयारियों से इससे होने वाले नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है। उन्हांेने कहा कि नागरिकों को आपदा बचाव के विषय में जागरूक बनाकर एवं आपदा के समय बरती जाने वाली सावधानियों को बताकर जान-माल की कमी को कम किया जा सकता है।
उपायुक्त ने कहा कि पालमपुर क्षेत्र के मारण्डा रेलवे स्टेशन में 01 अक्तूबर, 2021 को प्रशासन द्वारा रेल दुर्घटना को लेकर मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। मॉक ड्रिल के जरिये प्रशासन लोगांे को तो शिक्षित करेगा ही रेल दुर्घटना होने की स्थिति में अपनी तैयारियों का जायजा भी लेगा और कमियों का आकलन करेगा। इसके अतिरिक्त 19 दिसम्बर, 2021 को कांगड़ा किला तथा सिविल अस्पताल कांगड़ा में आपदा प्रबंधन को लेकर मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी।
  उपायुक्त ने कहा कि आपदा प्रबन्धन प्लान को दो महीने के अंदर अपडेट किया जाएगा। इस सम्बन्ध में सभी विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों को संसाधन सूची को अपडेट करना होगा। इस दौरान कमेटी के सदस्यों द्वारा आपदा प्रबंधन से सम्बन्धित विभिन्न उपकरण खरीदने तथा विभिन्न निर्णयों पर स्वीकृति प्रदान की गई।
  इस दौरान एडीएम रोहित राठौर ने बैठक का संचालन किया तथा आपदा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष रमेश सिंह बराड़, कमांडेंट 7 एनडीआरएफ रवि कुमार पड़िता, डीएफओ डॉ.संजीव शर्मा, एएसपी बद्री सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.गुरदर्शन गुप्ता, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विक्रम कटोच, उप निदेशक उच्च शिक्षा रेखा कपूर, अधिशाषी अभियंता सुशील डढ़वाल, समन्वयक भानू, रोबिन्न सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।


इन्दौरा-फतेहपुर के क्षेत्र में खुलेगा एफसीआई का खरीद केन्द्र: उपायुक्त
धर्मशाला, 18 सितम्बर: (विजयेन्दर शर्मा)    । उपायुक्त कांगड़ा डॉ.निुपण जिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि कांगड़ा जिला के मंड-रियाली-फतेहपुर-इन्दौरा क्षेत्र में किसानों की अधिक संख्या होने के कारण यहां के लोगों का मुख्य व्यवसाय कृषि पर निर्भर करता है।
उपायुक्त ने बताया कि धान का सीजन शुरू होने वाला है परन्तु इस क्षेत्र में कोई भी राईस मिल न होने के कारण फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा इस क्षेत्र में कोई भी खरीद केन्द्र स्थापित नहीं किया जाता था।
उपायुक्त ने बताया कि किसानों की मांग पर जिला प्रशासन ने यह मुद्दा प्रदेश सरकार के माध्यम से भारतीय खाद्य निगम फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया मुख्यालय नई दिल्ली से उठाया था। किसानों की मांग और उनके हित को देखते हुए प्रदेश सरकार के आग्रह पर फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया ने इस वर्ष इन्दौरा-फतेहपुर के क्षेत्र में एक खरीद केन्द्र स्थापित करने का निर्णय लिया है। इस खरीद केन्द्र से हजारों किसानों को लाभ होगा और वे अपने क्षेत्र में ही सरकारी एजेसीं को अपना उत्पाद बेच पाएंगे।






BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने