लोक लुभावन वायदों से ज्यादा जमीन पर कुछ खास नही हो पा रहा

धर्मशाला, , 05   सितंबर (विजयेन्दर शर्मा)  । वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व परिवहन मंत्री जी एस बाली ने प्रदेश में उप चुनाव टालने के लिये राज्य सरकार के रवैये पर हैरानी जताते हुये कहा कि कॅरोना नाम की आफत की आड़ में भाजपा सरकार ने अपने लिए फ़ौरी राहत ढूंढी है। सरकार ने चुनाव आयोग के सामने कॅरोना का नाम लेकर फिलहाल उपचुनाव टालने में सफलता पा ली है।
परन्तु यह राहत फ़ौरी है, 3 विधानसभा उपचुनावों और मंडी सीट के लोकसभा चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाता यह तथ्य प्रदेश का हर व्यक्ति जानता है। इसलिए सरकार को। इस राहत के लिए चुनाव आयोग के सामने जाना पड़ा।अन्यथा प्रदेश में राजनीतिक रैलियां हो रही है खुद भाजपा के जलसे चलते रहे तब यह ख्याल क्यों नहीं आया ?  कि जलसों को आगे बढ़ा दिया जाए कॅरोना की स्थिति है।
उन्होंने कहा कि जयराम सरकार फ़ौरी राहत बेशक ले,  परन्तु इस कमजोर और नकारा सरकार का सत्ता से बाहर जाना निश्चिन्त है।
हिमाचल प्रदेश की आर्थिकी पटरी से उतर चुकी है, लोक लुभावन वायदों से ज्यादा जमीन पर कुछ खास नही हो पा रहा। जिले तोड़कर नए जिले बनाने के शिगूफे जनता को भर्मित करने के लिए बीच बीच मे छोड़े जा रहे हैं
मंत्री अपने विभागों को सही से संभालने की जगह  आगामी चुनावों में करारी हार के डर से अपने अपने विधामसभा क्षेत्रो तक सीमित हो गए है। पालिसी लेवल पर फूल स्टॉप लग चुका है।
उन्होंने कहा कि  सरकार के चौथे वर्ष में मूख्यमंत्री  मंत्री पूरे प्रदेश में और विधायक अपने क्षेत्र में  घूमकर अक्सर उन योजनाओं कार्यो का लोकार्पण करते है जिनकी नीवं उनकी सरकार ने रखी होती है।
यःहाँ उल्टा हो रहा है , अपनी कि गई घोषणाएं अभी भी हकीकत होने की राह ताक रही हैं। कांग्रेस सरकार द्वारा स्वीकृत योजनायों कार्यो के उद्घाटन पट्टिकाओ के फीते काटे जा रहे हैं। और अपनी ओर से नए जुमले जनता के बीच फेंके जा रहे हैं। दो बार 70 हाइवे के शिलान्यास हो चुके है। एअरपोर्ट की खुमारी भी उतर चुकी है।
पर जमीन पर वही है ढाक के तीन पात। अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट ही चुनाव में जाने से डरा रही है, इसलिए आफत की आड़ लेकर राहत ढूंढी गई है।
परन्तु कब तक ?  2022 में यह सरकार सत्ता से बाहर जा रही है।  यही आक्रोश और डर सुलह जैसी घटना करवा रहा है।  



BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने