ग्रेजुएट ऐड ऑन प्रोग्राम के तहत दो दिवसीय काउंसलिंग का आयोजन
धर्मशाला,   09 सितम्बर              (विजयेन्दर शर्मा)  ।         : राजकीय महाविद्यालय, नगरोटा बगवां में हिमाचल प्रदेश कौशल   विकास निगम की और से ग्रेजुएट ऐड ऑन प्रोग्राम के तहत छात्रों की दो दिवसीय   काउंसलिंग का आयोजन किया गया। इसमें बैंकिंग और मीडिया एंड एंटरटेनमेंट   क्षेत्र में टेªनिंग आरंभ की जा रही है। इसके तहत अंतिम वर्ष के   विद्यार्थियों को एक निश्चित समय के लिए पढ़ाई के साथ कौशल प्रशिक्षण दिया   जाएगा। इसमें बीए, बीएससी, बीकॉम फाइनल वर्ष के छात्रों को जागरूक किया   गया। 
 	इस अवसर पर कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ.अशोक कुमार ने विद्यार्थियों   को सरकार द्वारा इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों को आरम्भ किये जाने की मंशा तथा   इन कार्यक्रमों से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से बताया और   विद्यार्थियों से ऐसी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने बताया कि   इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को रोजगारपरक बनाना है। इस काउंसलिंग सेशन   में लगभग 250 छात्रों ने भाग लिया। 
	इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कौशल   विकास निगम से स्नेहा, फोकल स्किल के सहायक उपाध्यक्ष जितेंदर सिंह तथा   ट्रेनर पंकज ठाकुर और तनिका उपस्थित रहे। 
000    
धर्मशाला, 09 सितम्बर (विजयेन्दर शर्मा) । एसडीएम नगरोटा बगवां शशिपाल नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 सितम्बर, 2021 को नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेराथाना में आयोजित होने वाले जनमंच की तैयारियों को लेकर 11 सितम्बर, 2021 को दोपहर बाद 2.30 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेराथाना में जनमंच ट्रायल रन का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने नगरोटा बगवां उपमंडल के अन्तर्गत आने वाले सभी विभागों के अधिकारियों को इस जनमंच ट्रायल रन में भाग लेने का आग्रह किया है।
000