लॉरेट फार्मेसी संस्थान में शिक्षक दिवस का आयोजन
ज्वालामुखी , 06 सितम्बर: (विजयेन्दर शर्मा) । कथोग स्थित लॉरेट फार्मेसी संस्थान में शिक्षक दिवस मनाया गया | कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती बंदना और दीप प्रज्वलित के साथ शुरू हुआ i शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ. रण सिंह ने अपने विचारों से शिक्षक दिवस की महत्त्व पर प्रकाश डाला और बताया की संसथान किसी भी समाज में एक अहम् भूमिका रखता हे और शिक्षक जो की इस सामाजिक दायित्व को निभाने के लिए सदैव तत्पर रहता है i उसके पश्चात् निर्देशक एवं प्रधानाचार्य डॉ. एम एस. आशावत ने सभी संस्थान के सभी शिक्षिकों का अपने विचारों से अभिवादन किया और भारत के पहले वाईस प्रेजिडेंट डॉ. सर्वेपल्ली राधाकृष्णन जी को याद किया i इस मौके पर संस्थान के डीन अकादमिक डॉ. विनय पंडित, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. चन्दरपाल सिंह वर्मा, डीन अनुसन्धान डॉ.धर्मेंद्र कुमार, डॉ अमरदीप अंकल जी , सह प्रोफेसर शिव कुमार कुशवाहा , प्रोफेसर राजेश वालिआ प्रधानाचार्य लॉरेट इंस्टिट्यूटऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी और श्री मति अंकिता शर्मा प्रधानाचार्य लॉरेट ग्लोबल स्कूल कथोग के साथ तीनो संस्थानों के सभी शिक्षक मौजूद रहे i इस शिक्षक दिवस पर लॉरेट एजुकेशनल सोसाइटी शिमला की तरफ से सभी शिक्षकों को शैक्षणिक क्षेत्र में अहम् भमिका के लिए सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया I यह जानकारी संस्थान के मीडिया प्रभारी देवराज शर्मा और तरुण शर्मा ने दी I
ज्वालामुखी , 06 सितम्बर: (विजयेन्दर शर्मा) । कथोग स्थित लॉरेट फार्मेसी संस्थान में शिक्षक दिवस मनाया गया | कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती बंदना और दीप प्रज्वलित के साथ शुरू हुआ i शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ. रण सिंह ने अपने विचारों से शिक्षक दिवस की महत्त्व पर प्रकाश डाला और बताया की संसथान किसी भी समाज में एक अहम् भूमिका रखता हे और शिक्षक जो की इस सामाजिक दायित्व को निभाने के लिए सदैव तत्पर रहता है i उसके पश्चात् निर्देशक एवं प्रधानाचार्य डॉ. एम एस. आशावत ने सभी संस्थान के सभी शिक्षिकों का अपने विचारों से अभिवादन किया और भारत के पहले वाईस प्रेजिडेंट डॉ. सर्वेपल्ली राधाकृष्णन जी को याद किया i इस मौके पर संस्थान के डीन अकादमिक डॉ. विनय पंडित, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. चन्दरपाल सिंह वर्मा, डीन अनुसन्धान डॉ.धर्मेंद्र कुमार, डॉ अमरदीप अंकल जी , सह प्रोफेसर शिव कुमार कुशवाहा , प्रोफेसर राजेश वालिआ प्रधानाचार्य लॉरेट इंस्टिट्यूटऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी और श्री मति अंकिता शर्मा प्रधानाचार्य लॉरेट ग्लोबल स्कूल कथोग के साथ तीनो संस्थानों के सभी शिक्षक मौजूद रहे i इस शिक्षक दिवस पर लॉरेट एजुकेशनल सोसाइटी शिमला की तरफ से सभी शिक्षकों को शैक्षणिक क्षेत्र में अहम् भमिका के लिए सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया I यह जानकारी संस्थान के मीडिया प्रभारी देवराज शर्मा और तरुण शर्मा ने दी I