हिमाचल के साथ 'वैक्सीन संवाद' से लाईव जुड़े प्रधानमंत्री मोदी
'वैक्सीन संवाद' को लेकर दिखा कांगड़ा ज़िला में भारी उत्साह
लोक सम्पर्क विभाग द्वारा स्थापित एलईडी केन्द्रों पर भारी संख्या में जुटे लोग
धर्मशाला, 06 सितम्बर (विजयेन्दर शर्मा) । -हिमाचल प्रदेश में वैक्सीन के लिए उपलब्ध सभी नागरिकों को 100 फ़ीसदी से अधिक को वैक्सीन का पहला टीका लगाने में पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रदेशवासियों से दूरदर्शन पर लाईव जुड़े और प्रदेश के फ्रंटलाइन वर्कर, चिकित्सकों, वैक्सीनेशन अभियान में बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों और लाभार्थियों से सीधा संवाद किया।
ज़िला प्रशासन और राज्य सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के तत्वावधान में ज़िला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 29 एलईडी स्क्रीन स्थापित किए गए थे। धर्मशाला, पालमपुर, बैजनाथ, कांगड़ा, नगरोटा-बगवां, जसवां, देहरा, ज्वालामुखी, सुलह, फतेहपुर, ज्वाली, नूरपुर, शाहपुर, इंदौरा, जयसिंहपुर के अतिरिक्त सभी उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) और खण्ड विकास अधिकारियों के कार्यालयों में भी लाईव कार्यक्रम देखने की भी व्यवस्था की गई थी।
शाहपुर एसडीएम कार्यालय परिसर में वैक्सीन संवाद कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, सरवीण चौधरी ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि ज़िला कांगड़ा में आज तक लगभग 17,41,070 डोज़ प्राप्त हुई हैं और लगभग 15,63,937 डोज लगाए जा चुके हैं।
नूरपुर में वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने भारी संख्या में उपस्थित लोगों के साथ यह कार्यक्रम देखा। फतेहपुर में पूर्व सांसद कृपाल परमार, डमटाल में विधायक रीता धीमान तथा नगरोटा सूरियां में विधायक अर्जुन ठाकुर ने यह कार्यक्रम देखा।
धर्मशाला उपमंडल में बीडीओ, कार्यालय, एसडीएम, कार्यालय एवम् राजकीय पीजी काॅलेज, धर्मशाला के सभागार, कांगड़ा उपमंडल में एसडीएम कार्यालय, बीडीओ, कार्यालय, पालमपुर उपमण्डल के अंतर्गत एसडीएम आफिस, पालमपुर, बीडीओ पंचरुखी सभागार, बीडीओ भवारना के सभागार, वूल फेडरेशन के सभागार, इन्द्रू नाग मंदिर नगरी, उपमण्डल धीरा के सामुदायिक भवन धीरा, मंदिर सराए, बीडीओ भेडू महादेव, जयसिंहपुर उपमण्डल के अंतर्गत एसडीएम कार्यालय परिसर, बीडीओ लंबागाँव सभागार, अम्बेडकर भवन, पंचरुखी, बैजनाथ उपमण्डल के अंतर्गत बीडीओ बैजनाथ सभागार, बचत भवन में और मीटिंग हाल नगर पंचायत में भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। जयसिंहपुर में विधायक रविंदर धीमान, बैजनाथ में विधायक मुलख राज प्रेमी और पालमपुर में वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर, प्रदेश प्रयत्न प्रकोष्ट के अध्यक्ष विनय शर्मा, ज्वालामुखी में उपाध्यक्ष, राज्य योजना आयोग रमेश ध्वाला सहित काफी संख्या में ज़िला के विभिन्न स्थानों पर स्थानीय लोगों ने लाईव कार्यक्रम को देखा।
वैक्सीन संवाद' कार्यक्रम में सामाजिक न्याय मंत्री सरवीण चौधरी ने की शिरकत
धर्मशाला, 06 सितम्बर (विजयेन्दर शर्मा) । - शाहपुर एसडीएम कार्यालय परिसर में वर्चुअल तौर पर आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कोरोना वॉरियर्स और लाभार्थियों के वैक्सीन संवाद कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, सरवीण चौधरी ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में आज तक लगभग 17,41,070 डोज़ प्राप्त हुई हैं और लगभग 15,63,937 डोज लगाए जा चुके हैं।
उन्होंने निःशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद तथा आभार जताया। उन्होंने इसका श्रेय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को देते हुए कहा कि शत-प्रतिशत टीकाकरण उनके कुशल मार्गदर्शन और नेेतृत्व में ही सम्भव हो पाया है। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, जिला प्रशासन और उन सबको भी जाता है, जिन्होंने इस दौरान अपना सहयोग दिया है। आमजन की सहभागिता का ही परिणाम है कि प्रदेश ने यह मुकाम हासिल किया है और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री हम सब से रू-ब-रू हुए हैं। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हम सब अब भी इस वैश्विक महामारी से सावधान रहें और कोरोना से सम्बन्धित समय-समय पर बताए जा रहे नियमों का पालन करें ताकि हम सब इस संक्रमण से बचे रहें।
इसके उपरांत उन्होंने पात्र 123 लोगों को लगभग 33 लाख के चैक वितरित किए। इस अवसर पर भनाला के एक महिला मण्डल का समूह प्रधान निर्मला देवी के नेतृत्व में उनसे मिला और उनके महिला मण्डल के लिए धनराशि स्वीकृत करवाने पर उनका धन्यवाद किया। करेरी से आए प्रतिनिधि मण्डल ने सामाजिक न्याय मंत्री का मिडल स्कूल करेरी को उच्च विद्यालय को दर्जा देने पर उनका आभार जताया। इस अवसर पर फोरलेन से सम्बन्धित शाहपुर तथा द्रमण से आए दर्जनों लोगों ने उनसे मुलाकात की और अपनी समस्या को उनके सामने रखा। सामाजिक न्याय मंत्री ने उनकी समस्या को सुना और हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर एसडीएम शाहपुर डॉ. मुरारी लाल, तहसीलदार शाहपुर, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, एडवोकेट दीपक अवस्थी, भाजपा महासचिव तथा नगर परिषद शाहुपर के पार्षद सतीश, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष मंजी, अश्वनी शास्त्री, शिक्षक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष पवन, विन्दा ठाकुर, अशिवनी चौधरी, रेहलु की प्रधान सीमा देवी, रजनी देवी, पीटीए प्रधान राजीव शर्मा, सुनील धीमान, विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्थानीय निकायों के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
धर्मशाला, 06 सितम्बर (विजयेन्दर शर्मा) । - शाहपुर एसडीएम कार्यालय परिसर में वर्चुअल तौर पर आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कोरोना वॉरियर्स और लाभार्थियों के वैक्सीन संवाद कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, सरवीण चौधरी ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में आज तक लगभग 17,41,070 डोज़ प्राप्त हुई हैं और लगभग 15,63,937 डोज लगाए जा चुके हैं।
उन्होंने निःशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद तथा आभार जताया। उन्होंने इसका श्रेय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को देते हुए कहा कि शत-प्रतिशत टीकाकरण उनके कुशल मार्गदर्शन और नेेतृत्व में ही सम्भव हो पाया है। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, जिला प्रशासन और उन सबको भी जाता है, जिन्होंने इस दौरान अपना सहयोग दिया है। आमजन की सहभागिता का ही परिणाम है कि प्रदेश ने यह मुकाम हासिल किया है और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री हम सब से रू-ब-रू हुए हैं। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हम सब अब भी इस वैश्विक महामारी से सावधान रहें और कोरोना से सम्बन्धित समय-समय पर बताए जा रहे नियमों का पालन करें ताकि हम सब इस संक्रमण से बचे रहें।
इसके उपरांत उन्होंने पात्र 123 लोगों को लगभग 33 लाख के चैक वितरित किए। इस अवसर पर भनाला के एक महिला मण्डल का समूह प्रधान निर्मला देवी के नेतृत्व में उनसे मिला और उनके महिला मण्डल के लिए धनराशि स्वीकृत करवाने पर उनका धन्यवाद किया। करेरी से आए प्रतिनिधि मण्डल ने सामाजिक न्याय मंत्री का मिडल स्कूल करेरी को उच्च विद्यालय को दर्जा देने पर उनका आभार जताया। इस अवसर पर फोरलेन से सम्बन्धित शाहपुर तथा द्रमण से आए दर्जनों लोगों ने उनसे मुलाकात की और अपनी समस्या को उनके सामने रखा। सामाजिक न्याय मंत्री ने उनकी समस्या को सुना और हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर एसडीएम शाहपुर डॉ. मुरारी लाल, तहसीलदार शाहपुर, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, एडवोकेट दीपक अवस्थी, भाजपा महासचिव तथा नगर परिषद शाहुपर के पार्षद सतीश, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष मंजी, अश्वनी शास्त्री, शिक्षक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष पवन, विन्दा ठाकुर, अशिवनी चौधरी, रेहलु की प्रधान सीमा देवी, रजनी देवी, पीटीए प्रधान राजीव शर्मा, सुनील धीमान, विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्थानीय निकायों के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या स्थानीय लोग उपस्थित रहे।