कुर्सी बचाने को दिल्ली दौड़ में ही बिता दिया कार्यकाल : शगुन दत्त

कुर्सी बचाने को दिल्ली दौड़ में ही बिता दिया कार्यकाल : शगुन दत्त
धर्मशाला 15 सितम्बर  (विजयेन्दर शर्मा)    ।   हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट ई शगुन दत्त शर्मा ने आज जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जबसे सत्ता संभाली है, तब से अपनी कुर्सी को बचाने के चक्कर में ही दिल्ली बार बार जाते रहे हैं । उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि दिल्ली जाकर वो प्रदेश के लिए कोई विशेष पैकेज का प्रावधान करवाने का प्रयास करते और प्रदेश के विकास के लिए कोई केंद्र सरकार से नयी योजना के लिए बजट लाते। शगुन ने कहा कि मात्र कुर्सी बचाने और आला नेताओं को खुश करने में ही इस सरकार का कार्यकाल बीता है और हिमाचल प्रदेश के विकास की गति को गहरा धक्का लगा है।
शगुन दत्त ने कहा कि आज जब कोरोना महामारी से जनता बेहाल है और प्रदेश की आर्थिकी को पटरी पर लाने की सबसे ज्यादा आवश्यकता है, तब ये सरकार आंखें मूंद कर बैठी है और सत्ता के नशे में चूर इनके मंत्री जनता और अधिकारियों को डरा धमका रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस दौर में जब प्रदेश की जनता राहत के लिए सरकार की ओर देख रही है, तो भाजपा सरकार के नुमाइंदे आपसी लड़ाई में ही व्यस्त हैं ।
शगुन दत्त ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के दौरों में अपार जनसमर्थन प्रदेश की जनता दे रही है, उससे स्पष्ट नजर आ रहा है कि अब प्रदेश की जनता ने आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को सत्ता में लाने का मन बना लिया है ताकि प्रदेश के रुके हुए विकास को पुनः गति मिल सके और इस निकम्मी सरकार से प्रदेश को छुटकारा मिल सके।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने