महंत नरेंद्र गिरी की मौत की सीबीआई जांच हो-कांग्रेस


महंत नरेंद्र गिरी की मौत की सीबीआई जांच हो-कांग्रेस
*वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा बोले- महंत जी के निधन से सनातन समाज आहत*
  धर्मशाला, 21  सितम्बर (विजयेन्दर शर्मा)    । हिमाचल प्रदेश  कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा ने आज यहां कहा कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के निधन से देश स्तब्ध है। वह साधारण इंसान नहीं थे। लेकिन इसके बावजूद सनातन समाज की रक्षा करने का दंभ भरने वाली उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार  अभी तक इस मामले में कुछ नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार संत समाज की भी रक्षा नहीं कर पा रही है ।
यही वजह है कि उनकी रहस्यमयी मौत को महज आत्महत्या करार देकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है। जांच से पहले ही यूपी पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है। जबकि सारे घटनाक्रम को देखा जाये तो यह साधारण मौत नहीं है।  कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सवाल उठ रहा है कि क्या ये आत्महत्या है या सुनियोजित हत्या। उत्तर प्रदेश भाजपा की ये कैसी सरकार है जो देश के संतों महंतों की रक्षा करने में भी समर्थ नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहल करते हुए  मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपना चाहिये।दीपक शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकारों में न तो आमजन सुरक्षित है और न ही साधू समाज।कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है।देश की जनता को धर्म के नाम पर ठगने वाली भाजपा का असली चेहरा बेनकाब हो रहा है।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने