12 अक्टूबर को आईटीआई नूरपुर में दी जाएगी पीठासीन तथा मतदान अधिकारिओं को ट्रेनिंग।



12 अक्टूबर को आईटीआई नूरपुर में दी जाएगी पीठासीन तथा मतदान अधिकारिओं को ट्रेनिंग।
 व्यवस्था पर निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त।

नूरपुर 5 अक्तूबर: (विजयेन्दर शर्मा)    ।     फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के दौरान  नूरपुर उपमंडल से नियुक्त किये जाने वाले पीठासीन तथा मतदान अधिकारिओं के लिए 12 अक्तूबर को स्थानीय आईटीआई में ईवीएम तथा वीवीपैट मशीन एवम चुनाव संचालन के  बारे में ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। यह जानकारी 
सहायक निर्वाचन अधिकारी(एसडीएम) अनिल भारद्वाज ने आज मंगलवार को स्थानीय मीटिंग हॉल में अधिकारिओं के साथ व्यवस्थाओं को लेकर आयोजित बैठक के दौरान दी।
    उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग तथा अन्य व्यवस्थाओं पर निगरानी रखने के लिए तहसीलदार सुरभि नेगी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जबकि कोविड-19  प्रोटोकॉल के संदर्भ में चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों  की अनुपालना पर निगरानी का जिम्मा नायब तहसीलदार देस राज ठाकुर को सौंपा गया है। इसके अतिरिक्त  अन्य कार्यों पर निगरानी रखने के लिए भी नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए हैं।
     अनिल भारद्वाज ने बताया कि इस दौरान चुनाव आयोग द्वारा चुनावों के दृष्टिगत  लागू आदर्श चुनाव आचार सहिंता की पूरी अनुपालना सुनिश्चित बनाने के लिए प्रशासन द्वारा विशेष पग उठाये गए हैं।
  
ये रहे मौजूद
 तहसीलदार सुरभि नेगी, इलेक्शन कानूनगो संजय शर्मा सहित चुनावी कार्य से जुड़े अन्य नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
      
      वरिष्ठ नागरिकों ,दिव्यांगों के लिए डाकमत पत्र की भी होगी व्यवस्था
         बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से 12 डी फार्म पर करें आवेदन
     धर्मशाला, 05 अक्तूबर। (विजयेन्दर शर्मा)    ।   अस्सी वर्ष से अधिक आयुवर्ग के वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग व्यक्ति, जो मतदाता सूची में चिन्ह्ति हैं और कोविड-19 संदिग्ध या प्रभावित मतदाताओं को विशेष रूप से डाक मत पत्र जारी करने का भी प्रावधान किया गया है। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी डा निपुण जिंदल ने बताया कि फतेहपुर निर्वाचन क्षेत्र के उपरोक्त श्रेणियों के मतदाता संबंधित बीएलओ या रिर्टनिंग आफिसर फतेहपुर के माध्यम से फार्म-12 डी भरकर डाक मत पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं।
 फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में 30 अक्तूबर, 2021 को मतदान होगा तथा मतगणना 2 नवम्बर, 2021 को होगी जबकि चुनाव प्रक्रिया 5 नवम्बर को समाप्त होगी। उपायुक्त ने बताया कि फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 8 अक्तूबर, 2021 होगी और 11 अक्तूबर को नामांकन-पत्रों की जांच की जाएगी तथा 13 अक्तूबर, 2021 तक नामांकन वापिस लिए जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जिला राजस्व कार्यालय, धर्मशाला में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष चुनाव की घोषणा से चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक चौबीस घण्टे काम करेगा। उपमण्डलाधिकारी (नागरिक) फतेहपुर में उपमण्डल स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
सभी राजनीतिक दलों और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने और आचार संहिता के उल्लंघन के विशिष्ट मामलों पर विचार करने के लिए जिला स्तरीय स्थायी समिति का गठन किया गया है।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने