15 तक बिल जमा करवाएं विद्युत उपमंडल-1 हमीरपुर के उपभोक्ता
हमीरपुर 04 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा) । । विद्युत उपमंडल-1 हमीरपुर के उपभोक्ताओं को बिजली के बिल जमा करवाने के लिए 15 अक्तूबर तक का समय दिया गया है। सहायक अधिशाषी अभियंता सुनील भाटिया ने सभी उपभोक्ताओं से इस तिथि तक बिजली के बिल जमा करवाने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि 15 अक्तूबर तक बिल जमा न करवाने वाले उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन पूर्व सूचना के बगैर ही काट दिए जाएंगे।
नवोदय में छठी कक्षा की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 30 नवंबर तक
हमीरपुर 04 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा) । । नवोदय विद्यालय डूंगरी के शैक्षणिक सत्र 2022-23 की छठी कक्षा में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा अगले वर्ष 30 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। इस चयन परीक्षा के लिए 30 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के दौरान हमीरपुर जिला के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल में पांचवीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थी नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदक का जन्म एक मई 2009 से पहले और 30 अप्रैल 2013 के बाद का नहीं होना चाहिए।
आवेदन के समय अभ्यर्थी को अपने स्कूल के मुख्यध्यापक से सत्यापित प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा, जिसमें अभ्यर्थी का फोटो सत्यापन, अन्य आवश्यक प्रविष्टियां और आवेदक एवं अभिभावक के हस्ताक्षर का सत्यापन अनिवार्य है। इस प्रमाण पत्र का प्रारूप नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट से या नवोदय विद्यालय हमीरपुर की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
प्राचार्य ने बताया कि अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों की सुविधा के लिए विद्यालय में हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय डूंगरी के दूरभाष नंबर 1972-266035 पर संपर्क किया जा सकता है।
रैपिड एंटीजन टैस्ट में 50 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव
हमीरपुर 04 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा) । । जिला में सोमवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 50 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि सोमवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 944 सैंपल लिए गए, जिनमें से 50 पॉजीटिव निकले।
उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों का पता लगाने के लिए नियमित रूप से सैंपलिंग और टैस्टिंग की जा रही है। सभी जिलावासियों से ऐहतियात बरतने की अपील करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि खांसी-जुकाम, बुखार और कोरोना जैसे अन्य लक्षण सामने आने पर तुरंत अपने आपको परिजनों से अलग कर लें तथा अपना टैस्ट करवाएं। रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर अपने आपको आइसोलेट करके सभी नियमों और सावधानियों का पालन करें। अपने संपर्क में आए सभी लोगों की भी पूरी जानकारी दें तथा उन्हें भी टैस्ट करवाने के लिए प्रेरित करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिला में कोरोना रोधी वैक्सीनेशन भी जारी है। उन्होंने बताया कि पहली खुराक लगवा चुके 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग 84 दिन के बाद नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर कोरोना रोधी वैक्सीन की दूसरी खुराक भी अवश्य लगवाएं।