कोविड के 41 नए मामले, 46 लोग हुए स्वस्थ
ज़िला कांगड़ा में अब कोविड के 353 एक्टिव केस
धर्मशाला, 05 अक्तूबर- (विजयेन्दर शर्मा) । कांगड़ा जिला में आज कोविड संक्रमण के 41 नए मामले सामने आए हैंे और 46 कोविड संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं जबकि आज कोरोना के कारण दो मृत्यु भी हुई हैं। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल ने बताया कि कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 353 हैं।
उपायुक्त ने कहा कि सरकार तथा जिला प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और सजग है। उन्होंने कहा कि खांसी, बुखार इत्यादि के लक्षण होने पर टेस्ट जरूर करवाएं तथा इस के लिए सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में टेस्ट की सुविधा प्रदान की गई है।
ज़िला कांगड़ा में अब कोविड के 353 एक्टिव केस
धर्मशाला, 05 अक्तूबर- (विजयेन्दर शर्मा) । कांगड़ा जिला में आज कोविड संक्रमण के 41 नए मामले सामने आए हैंे और 46 कोविड संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं जबकि आज कोरोना के कारण दो मृत्यु भी हुई हैं। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल ने बताया कि कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 353 हैं।
उपायुक्त ने कहा कि सरकार तथा जिला प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और सजग है। उन्होंने कहा कि खांसी, बुखार इत्यादि के लक्षण होने पर टेस्ट जरूर करवाएं तथा इस के लिए सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में टेस्ट की सुविधा प्रदान की गई है।
8 अक्तूबर को जदरांगल-टंग फीडर के क्षेत्रों में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
धर्मशाला, 06 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा) । : सहायक अभियंता, विद्युत उपमण्डल, सिद्धपुर, कर्म चंद भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 के.वी जदरांगल-टंग फीडर की आवश्यक मरम्मत व उचित रखरखाव के कारण इस फीडर के अन्तर्गत आने वाले गांवों टंग, टंग बाजार, मछां, तरंगा, सालिग, कण्ड-करिदयाना, जुहल आदि में 08 अक्तूबर, 2021 को प्रातः 9.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक विद्युत आपूति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब रहने पर यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।
उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।
धर्मशाला, 06 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा) । : सहायक अभियंता, विद्युत उपमण्डल, सिद्धपुर, कर्म चंद भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 के.वी जदरांगल-टंग फीडर की आवश्यक मरम्मत व उचित रखरखाव के कारण इस फीडर के अन्तर्गत आने वाले गांवों टंग, टंग बाजार, मछां, तरंगा, सालिग, कण्ड-करिदयाना, जुहल आदि में 08 अक्तूबर, 2021 को प्रातः 9.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक विद्युत आपूति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब रहने पर यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।
उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।