हि.प्र.डाक परिमण्डल द्वारा दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारम्भ


हि.प्र.डाक परिमण्डल द्वारा दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारम्भ
धर्मशाला, 08 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)    । : हिमाचल प्रदेश डाक परिमण्डल, शिमला द्वारा परिमण्डलीय स्तर पर दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण के स्थानीय इंडोर स्टेडियम में किया गया जिसका शुभारम्भ निदेशक डाक सेवाएं, हि.प्र.परिमण्डल दिनेश कुमार मिस्त्री ने किया। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश डाक परिमण्डल के विभिन्न कर्मचारी वर्गों में नियुक्त 32 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जिनमें से 27 पुरूष और 5 महिलाएं शामिल हैं।
     उन्होंने सभी उपस्थित अतिथियों व प्रतिभागियों का अभिनन्दन किया तथा खिलाड़ियों से पूर्ण खेल भावना के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन आज प्राथमिक और क्वार्टर फाइनल स्तर के मुकाबले हुए तथा दूसरे दिन सेमी फाइनल तथा फाइनल मुकाबले आयोजित किए जायेंगे।

11 अक्तूबर को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
धर्मशाला, 08 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)    । : सहायक अभियंता, विद्युत उपमण्डल, सिद्धपुर, कर्म चंद भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 33/11 के.वी. विद्युत सब-स्टेशन सिद्धपुर में आवश्यक मरम्मत एवं उचित रखरखाव के कारण इस फीडर के अंतर्गत आने वाले फतेहपुर, सिद्धपुर, सुक्कड़, होडल, घुरलूनाला, उपाहू, होटल क्लब मोहिन्द्र, सिद्धबाड़ी, बाग्नी, तपोवन, रंसा, बरवाला, झियोल, रक्कड़ बल्ला, हिमुडा कार्यालय रक्कड़, योल, योल बाजार, नरवाणा, लहेसर, बनोरड़ू, तंगरोटी, रमेढ़, सिद्धपुर, मोहली यूनिवर्सिटी, खनियारा, सोकनी-दा-कोट टिल्लू, पटोला, दाड़नू, चोहला, कण्डी, धलूं, रिन्ना, डिकटु, दाड़ी, हब्बड़, पासू, शीला, अप्पर दाड़ी, अप्पर बड़ोल, हाबड़, इन्दु्रनाग, बनगोटू, गमरू इत्यादि क्षेत्रों में दिनांक 11 अक्तूबर, 2021 को प्रातः 9.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने के कारण यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।
     इस दौरान उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।

पी.एन.बी.आर.सेटी द्वारा दिया जाएगा निःशुल्क प्रशिक्षण
धर्मशाला, 08 अक्तूबर: (विजयेन्दर शर्मा)    । निदेशक, पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, महेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बेरोजगार महिला एवं पुरूषों को स्वरोजगार की ओर अग्रसर करने के लिए प्रति माह विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में अक्तूबर माह के दौरान ब्यूटी पार्लर का 30 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण 11 अक्तूबर, 2021 से शुरू किया जा रहा है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की युवतियां भाग ले सकती हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन करने के लिए पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, नजदीक राजकीय डिग्री कॉलेज ऑडिटोरियम में सम्पर्क कर सकते हैं।
        उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 9418020861 अथवा कार्यालय दूरभाष नम्बर 9459900660 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने