मुख्यमंत्री स्वावलंबन के 129 मामलों में 23.51 करोड़ रूपए की दी स्वीकृति
धर्मशाला, 24 नवम्बर: (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत 17 नवम्बर को जिला उद्योग केंद्र धर्मशाला में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक कि अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार ने की। बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र राजेश कुमार तथा जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक कुलदीप कुमार भी उपस्थित रहे।
बैठक में योजना के अंतर्गत कुल 155 मामले प्राप्त हुए, जिसमे से 129 मामलों को स्वीकृति प्रदान की गयी। योजना के अंतर्गत अनेक नये प्रस्ताव प्राप्त हुए जिनमे मुख्यतः डी वाटरिंग पंप, होम डेकोर सर्विस, मॉड्यूल बॉक्स मैन्युफैक्चरिंग शामिल हैं। इसके अलावा अन्य गतिविधियों में कैम्पिंग साइट्स, होटल, शॉपिंग माल, रेस्टोरेंट, बेकरी भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना में 18 से 45 वर्ष आयु के हिमाचली स्थायी निवासी युवक तथा 18 से 50 वर्ष तक कि महिलाएं, एक करोड़ रूपए की परियोजना लागत पर 60 लाख तक के लोन पर क्रमशः 25 तथा 30 प्रतिशत तथा विधवाएं 35 प्रतिशत अनुदान के लिए पात्र हैं। इस योजना के द्वारा प्रदेश सरकार जिले के अधिकतम बेेरोजगार युवकों एवं युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास कर रही है। हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा इस स्कीम के अंतर्गत कुछ नयी परियोजनाओं को शामिल किया गया है, जिसमे मुख्यतः एम्बुलेंस, ई वी चार्जिंग स्टेशन, पेट्रोल पंप, ऑक्सीजन टैंकर, सर्वेयर यूनिट्स, एग्रोटूरिज्म, टिश्यू कल्चर, दुग्ध उत्पाद के लिए कोल्ड स्टोरेज, डेयरी फार्मिंग शामिल हैं। इसके अलावा विभाग सभी आवेदकों को किसी भी प्रकार के एजेंट अथवा अनाधिकृत संस्था के ठगी अथवा लेनदेन से बचने हेतु सचेत करता है। विभाग द्वारा कोई भी एजेंट अथवा संस्था इस योजना के अंतर्गत सेवाएँ देने हेतु मान्य नहीं है। किसी भी जानकारी हेतु आवेदक दूरभाष संख्या 01892-223242 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
धर्मशाला, 24 नवम्बर: (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत 17 नवम्बर को जिला उद्योग केंद्र धर्मशाला में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक कि अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार ने की। बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र राजेश कुमार तथा जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक कुलदीप कुमार भी उपस्थित रहे।
बैठक में योजना के अंतर्गत कुल 155 मामले प्राप्त हुए, जिसमे से 129 मामलों को स्वीकृति प्रदान की गयी। योजना के अंतर्गत अनेक नये प्रस्ताव प्राप्त हुए जिनमे मुख्यतः डी वाटरिंग पंप, होम डेकोर सर्विस, मॉड्यूल बॉक्स मैन्युफैक्चरिंग शामिल हैं। इसके अलावा अन्य गतिविधियों में कैम्पिंग साइट्स, होटल, शॉपिंग माल, रेस्टोरेंट, बेकरी भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना में 18 से 45 वर्ष आयु के हिमाचली स्थायी निवासी युवक तथा 18 से 50 वर्ष तक कि महिलाएं, एक करोड़ रूपए की परियोजना लागत पर 60 लाख तक के लोन पर क्रमशः 25 तथा 30 प्रतिशत तथा विधवाएं 35 प्रतिशत अनुदान के लिए पात्र हैं। इस योजना के द्वारा प्रदेश सरकार जिले के अधिकतम बेेरोजगार युवकों एवं युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास कर रही है। हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा इस स्कीम के अंतर्गत कुछ नयी परियोजनाओं को शामिल किया गया है, जिसमे मुख्यतः एम्बुलेंस, ई वी चार्जिंग स्टेशन, पेट्रोल पंप, ऑक्सीजन टैंकर, सर्वेयर यूनिट्स, एग्रोटूरिज्म, टिश्यू कल्चर, दुग्ध उत्पाद के लिए कोल्ड स्टोरेज, डेयरी फार्मिंग शामिल हैं। इसके अलावा विभाग सभी आवेदकों को किसी भी प्रकार के एजेंट अथवा अनाधिकृत संस्था के ठगी अथवा लेनदेन से बचने हेतु सचेत करता है। विभाग द्वारा कोई भी एजेंट अथवा संस्था इस योजना के अंतर्गत सेवाएँ देने हेतु मान्य नहीं है। किसी भी जानकारी हेतु आवेदक दूरभाष संख्या 01892-223242 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
तोतारानी, चांदमारी में 25 नवंबर को बिजली बंद
धर्मशाला, 24 नवम्बर: (विजयेन्दर शर्मा) । सहायक अभियंता, हिमाचल प्रदेश विद्युत उपमंडल मैक्लोड़गंज ने सूचित किया है कि 33/11 केवी, 2'3.15 एमवीए सबस्टेशन तोतारानी के तहत 25 नवम्बर, 2021 को प्रातः 9ः30 बजे से सायं 5ः30 बजे तक सामान्य रखरखाव के चलते तोतारानी, भागसूनाग, नड्डी, टैंगलबुड, डल, बल्ह, भत्तला, चांदमारी, बरनेट, राउं तथा फर्स्ट बाजार के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम प्रतिकूल होने पर यह कार्य अगले दिन किया जायेगा।
000
धर्मशाला, 24 नवम्बर: (विजयेन्दर शर्मा) । सहायक अभियंता, हिमाचल प्रदेश विद्युत उपमंडल मैक्लोड़गंज ने सूचित किया है कि 33/11 केवी, 2'3.15 एमवीए सबस्टेशन तोतारानी के तहत 25 नवम्बर, 2021 को प्रातः 9ः30 बजे से सायं 5ः30 बजे तक सामान्य रखरखाव के चलते तोतारानी, भागसूनाग, नड्डी, टैंगलबुड, डल, बल्ह, भत्तला, चांदमारी, बरनेट, राउं तथा फर्स्ट बाजार के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम प्रतिकूल होने पर यह कार्य अगले दिन किया जायेगा।
000