रोगी कल्याण समिति नागरिक अस्पताल देहरा की वार्षिक बैठक आयोजित

रोगी कल्याण समिति नागरिक अस्पताल देहरा की वार्षिक बैठक आयोजित
देहरा 22 नवम्बर (विजयेन्दर शर्मा)  । : रोगी कल्याण समिति नागरिक अस्पताल देहरा की वार्षिक बैठक आज एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर  की अध्यक्षता में सम्प्पन्न हुई। बैठक में देहरा के विधायक होशियार सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
             बैठक में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए लगभग 60 लाख रुपये खर्च करने का प्रावधान रखा गया। जिसमें अस्पताल में जाँच उपकरणों के लिए पाँच लाख, वातानुकूलक के लिए ₹85000, फर्नीचर के लिए ₹150000, डायग्नोस्टिक सेवाओं के लिए छः लाख, उपकरणों के रख-रखाव के लिए एक लाख, अस्पताल रख-रखाव के लिए ₹150000, अपशिष्ट निपटान  के लिए चार लाख सहित प्रिंटिंग स्टेशनेरी आदि की व्यवस्था करने के लिए ₹70000 का प्रावधान किया गया है। 
इससे पूर्व गत वर्ष की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ते हुए एसएमओ देहरा डॉ. गुरमीत सिंह ने समिति के सदस्यों को बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण गत वर्ष के लंबित कार्यो को  शीघ्र पूरा करने के साथ समिति द्वारा वित्त वर्ष 2021-22 में  अनुमोदित कार्यों को अति शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गत वर्ष देहरा अस्पताल में कुल 74397 ओपीडी हुई, 182 प्रसव अस्पताल के अंदर किए गए, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं के 311437 निशुल्क जाँच किए गए। इसके अतिरिक्त लगभग सात लाख रुपए की लागत से स्वचालित प्रयोगशाला विश्लेषक का क्रय किया गया।
समिति के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों का वेतन ₹2000 और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का वेतन ₹1500 बढ़ाने का निर्णय समिति द्वारा सर्वसम्मति से लिया गया। अस्पताल में चिकित्सकों की संख्या 9 से 14 करने पर एसएमओ ने सरकार का धन्यवाद किया। विधायक देहरा होशियार सिंह ने अस्पताल के रिपेयर कार्य और अन्य लम्बित कार्यों को शीघ्र आरम्भ करने के आदेश लोक निर्माण विभाग को दिए।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्षा सुनीता कुमारी, उपमंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. बृजनंदन शर्मा, एसडीओ लोक निर्माण विभाग रजिंदर बग्गा, व्यापार मंडल अध्यक्ष मालकियत सिंह परमार सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने