डॉ. उत्तम कुमार शर्मा ने संभाली हमीरपुर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की कमान
हमीरपुर , 20 नवंबर (विजयेन्दर शर्मा) । हमीरपुर महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ. उत्तम कुमार शर्मा को महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना का समन्वयक बनाया गया है I डॉ. उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि इस समय हमीरपुर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की दो यूनिट कार्य कर रहे हैं जिसमे महाविद्यालय के लगभग 200 छात्र-छात्राएं हैं I महिला विंग की समन्वयक का कार्यभार प्रोफेसर एन.डी.खन्ना ने संभाला I उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों में अनुशासन व निस्वार्थ भाव से कार्य करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है I अपनी वार्षिक गतिविधियों की जानकारी देते हुए डॉ. उत्तम शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना जल्द ही आजादी का अमृत महोत्सव बड़े स्तर पर बनाने जा रही है I इसके अलावा संविधान दिवस, विश्व एड्स दिवस और मानवाधिकार दिवस भी महाविद्यालय में मनाया जाएगा जिसमे समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों व विद्वानों से विद्यार्थियों को रूबरु कराया जाएगा I इसके अतिरिक्त दिसम्बर महीने के अंत में 07 दिन का कैम्प महाविद्यालय के समीप किसी भी ग्राम में लगाया जाएगा I जहां पर राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थी ग्रामीणों को विभिन्न सामाजिक विषयों पर जानकारी प्रदान करेंगे तथा समाजिक बुराइयों के प्रति लोगों को सजग व जागरूक करेंगे