सीएससी ओलंपियाड में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को दिए पुरस्कार


सीएससी ओलंपियाड में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को दिए पुरस्कार
धर्मशाला, 11 नवम्बर  (विजयेन्दर शर्मा)  ।  उपायुक्त, डॉ. निपुण जिंदल आज उपायुक्त कार्यालय में राज्य प्रमुख सीएससी द्वारा सीएससी ओलंपियाड में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं के लिए पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में उपस्थित हुए। उन्होंने बताया कि अप्रैल 2020 और अप्रैल 2021 में दो राउंड में 5 लाख से अधिक छात्रों ने सीएससी ओलंपियाड लिया है, जिसमें डीएवी स्कूल पालमपुर के नवमी कक्षा की छात्रा ओशीन राणा ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान व तन्मय ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
        उन्होंने कहा कि सीएससी अकादमी सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा स्थापित एक सार्वजनिक रूप से निवेशित शिक्षण संस्थान है जो इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय, भारत सरकार के तहत एक एसपीवी है। सीएससी अकादमी विविध पृष्ठभूमि और शैक्षिक आवश्यकताओं के शिक्षार्थियों के लिए व्यावसायिक शिक्षा तक पहुंच प्रदान करती है। अकादमी भारत में ग्रामीण जनता के बीच शिक्षण, विशेष पाठ्यक्रम/प्रशिक्षण कार्यक्रम, नेतृत्व, संचार कौशल और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस अकादमी ने अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के विषय विशेषज्ञों ने हिंदी, अंग्रेजी, हिंदी, गणित के मुख्य विषयों में छात्रों की प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता बढ़ाने के लिए भारत में प्राथमिक, माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों के लिए सीएससी ओलंपियाड 2.1 विकसित किया है। यह सीएससी ओलंपियाड का तीसरा संस्करण है जो उपलब्ध 5 भाषा माध्यमों- अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, बंगाली और मराठी में उपलब्ध है। सीएससी अकादमी ओलंपियाड सीधे किसी भी कैरियर लाभ के लिए नेतृत्व नहीं करता है बल्कि, वे एक कैरियर शुरू करने और रोमांचक बौद्धिक चुनौतियों के क्षेत्र में आजीवन यात्रा करने के लिए एक प्रोत्साहन प्रदान करते हैं। सीएससी अकादमी ओलंपियाड सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं है बल्कि यह देश के प्रतिभाशाली युवा दिमागों का मिलन स्थल होगा।
     इस अवसर पर अशोक चौहान (राज्य प्रमुख (सीएससी), डीएवी पालमपुर के प्रधानाचार्य डी.  क.े यादव और जिला प्रबंधक जतिन व छुनकू राम उपस्थित रहे।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित
धर्मशाला,  , 11 नवम्बर  (विजयेन्दर शर्मा)  ।   मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता की अध्यक्षता में आज सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कोरोना वैक्सीनेशन पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि नागरिक चिकित्सालय कांगड़ा, देहरा, नूरपुर, बैजनाथ तथा पालमपुर में शाम 4 बजे के बाद भी कोरोना वैक्सीनेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि जो लोग दिन के समय किसी कारणवश वैक्सीनेशन न करवा सकंे, वह शाम के समय वैक्सीनेशन करवा सकें। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल के लोगों के लिए भी विशेष कैंप लगाए जाएं ताकि व्यापार मंडल से संबंधित जो लोग वैक्सीनेशन नहीं करवा सके हैं, उनकी वैक्सीनेशन सुनिश्चित हो सके।
       मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वह अपने-अपने क्षेत्र के पात्र लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाएं। इसके साथ साथ बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से कोविड वैक्सीनेशन को बढ़ाने के लिए सुझाव देने के लिए कहा ताकि हर पात्र व्यक्ति को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज मिल जाए।
       जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रम कटोच द्वारा सभी नेशनल हेल्थ कार्यक्रमों के बारे में भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
       इस बैठक में सीनियर मेडिकल सुपरीटेंडेंट जोनल अस्पताल धर्मशाला डॉ. राजेश गुलेरी, सीनियर मेडिकल सुपरिटेंडेंट मेडिकल कॉलेज टांडा डॉ. मोहन सिंह, सीनियर मेडिकल सुपरीटेंडेंट सिविल अस्पताल नूरपुर डॉ. सुशील शर्मा, सभी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी तथा सभी खंड चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने